साउथम्पटन: भारतीय क्रिकेट टीम का रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 50 रन से हराया, इस तरह से भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 198 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 148 रन बनाकर आउट हो गई. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक लगाने के अलावा 4 विकेट भी झटके, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुररस्कार भी मिला. इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. मोईन अली ने सबसे अधिक 36 रन बनाए.
कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 13वां टी-20 मैच जीता, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है, इससे पहले रोमानिया के रमेश सतीशन और अफगानिस्तान के असगर अफगान ने बतौर कप्तान लगातार 12-12 मै जीते थे. मैच में रोहित शर्मा ने 14 गेंद पर 24 रन बनाए, 5 चौका लगाया. रोहित शर्मा बतौर कप्तान टी-20 में नवंबर 2019 से एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है, इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड सहित 5 टीमों को हराया, इस दौरान उन्होंने भारत में 11 और विदेश में 2 मैच जीते.
-
🚨 Milestone Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
First captain to win 1⃣3⃣ successive T20Is - Congratulations, @ImRo45. 👏 👏#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/izEGfIfFTn
">🚨 Milestone Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
First captain to win 1⃣3⃣ successive T20Is - Congratulations, @ImRo45. 👏 👏#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/izEGfIfFTn🚨 Milestone Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
First captain to win 1⃣3⃣ successive T20Is - Congratulations, @ImRo45. 👏 👏#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/izEGfIfFTn
यह भी पढ़ें: हार्दिक के आलराउंड खेल से भारत ने इंग्लैंड को हराया
इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की बात जाए तो रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान लगातार 18वां मैच जीते, इसमें 13 टी-20 के अलावा 3 वनडे और 2 टेस्ट शामिल हैं. वनडे में टीम ने वेस्टइंडीज को मात दी, वहीं टेस्ट में श्रीलंका को हराया. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड बेहद शानदार है. वे 29 मैच में कप्तानी कर चुके हैं और टीम को 25 मैच में जीत मिली जबकि सिर्फ 4 में हार, वे वनडे में बतौर कप्तान 13 में से 11 और टेस्ट में 2 में से 2 मैच जीत चुके हैं.