ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023: IND vs NZ मैच के दौरान कैसा रहेगा धर्मशाला में वेदर, जानें क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान ? - भारत न्यूजीलैंड मैच

रविवार को एचपीसीए के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान मौसम खलल नहीं डालेगा. मौसम विभाग की माने तो धर्मशाला में रविवार को बारिश की संभावना बहुत कम है. पढ़िए पूरी खबर...(ICC World Cup 2023) (Dharamshala Weather Report) (IND vs NZ Match) (HPCA Cricket Stadium) (Dharamshala Cricket Stadium).

ICC World Cup 2023
आईसीसी वर्ल्ड कप मैच धर्मशाला वेदर रिपोर्ट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 6:18 PM IST

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार को इंडिया और न्यूजीलैंड टीम के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. वहीं, इस मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा. इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को धर्मशाला में बारिश होने का अनुमान बहुत कम है, शनिवार को भी धर्मशाला में चटक धूप खिली रही. वहीं, क्रिकेट फैंस मैच में बारिश नहीं होने की भगवान में प्रार्थना कर रहे हैं.

मौसम विभाग द्वारा जारी वेदर रिपोर्ट के अनुसार भारत-न्यूजीलैंड मैच के बारिश की संभावना न के बराबर जताई गई है. इसके बावजूद एचपीसीए का ग्राउंड स्टाफ अपनी पूरी तैयारी के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. वहीं, इस मैच को देखने आने वाले दर्शक भी भगवान से मौसम साफ बने रहने की दुआ कर रहे हैं. ताकि बारिश इस मैच में खलल न डाल सके.

22 अक्टूबर रविवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 को लेकर मुकाबला होने वाला है. रविवार को दोपहर 1:30 बजे टॉस होगा और ठीक 2 बजे मैच शुरू हो जाएगा. इस मैच को देखने के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शकों का जमावड़ा लगने वाला है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से भी सभी तैयारियां पहले से ही अमलीजामा पहनाया जा चुका है.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को धर्मशाला में धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने धर्मशाला में बारिश होने का अनुमान बहुत कम है. वहीं, इससे पहले धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका टीम के मैच से एक दिन पहले मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था. दर्शकों को लग रहा था कि शायद यह मैच रद्द हो जाएगा, लेकिन मैच शुरू होने से पहले मौसम साफ हो गया. एचपीसीए के ग्राउंड स्टाफ ने कुछ समय में ही मैदान को खेलने लायक बना दिया.

बताते चले कि एचपीसीए द्वारा अभी हाल ही में स्टेडियम में नया अपग्रेड ड्रेनेज सिस्टम लगाया है, जिसके चलते अगर मैच से पहले या मैच के दौरान ही बारिश होती है तो, इस ड्रेनेज सिस्टम की मदद से 20 मिनट के भीतर मैदान को सुखाकर दोबारा खेलने लायक बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: ICC World CUP 2023 में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल, न्यूजीलैंड में भी विश्व के किसी भी Team को हराने का दम: टॉम लेथम

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में रविवार को इंडिया और न्यूजीलैंड टीम के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. वहीं, इस मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा. इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को धर्मशाला में बारिश होने का अनुमान बहुत कम है, शनिवार को भी धर्मशाला में चटक धूप खिली रही. वहीं, क्रिकेट फैंस मैच में बारिश नहीं होने की भगवान में प्रार्थना कर रहे हैं.

मौसम विभाग द्वारा जारी वेदर रिपोर्ट के अनुसार भारत-न्यूजीलैंड मैच के बारिश की संभावना न के बराबर जताई गई है. इसके बावजूद एचपीसीए का ग्राउंड स्टाफ अपनी पूरी तैयारी के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. वहीं, इस मैच को देखने आने वाले दर्शक भी भगवान से मौसम साफ बने रहने की दुआ कर रहे हैं. ताकि बारिश इस मैच में खलल न डाल सके.

22 अक्टूबर रविवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 को लेकर मुकाबला होने वाला है. रविवार को दोपहर 1:30 बजे टॉस होगा और ठीक 2 बजे मैच शुरू हो जाएगा. इस मैच को देखने के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शकों का जमावड़ा लगने वाला है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से भी सभी तैयारियां पहले से ही अमलीजामा पहनाया जा चुका है.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को धर्मशाला में धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने धर्मशाला में बारिश होने का अनुमान बहुत कम है. वहीं, इससे पहले धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका टीम के मैच से एक दिन पहले मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था. दर्शकों को लग रहा था कि शायद यह मैच रद्द हो जाएगा, लेकिन मैच शुरू होने से पहले मौसम साफ हो गया. एचपीसीए के ग्राउंड स्टाफ ने कुछ समय में ही मैदान को खेलने लायक बना दिया.

बताते चले कि एचपीसीए द्वारा अभी हाल ही में स्टेडियम में नया अपग्रेड ड्रेनेज सिस्टम लगाया है, जिसके चलते अगर मैच से पहले या मैच के दौरान ही बारिश होती है तो, इस ड्रेनेज सिस्टम की मदद से 20 मिनट के भीतर मैदान को सुखाकर दोबारा खेलने लायक बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: ICC World CUP 2023 में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल, न्यूजीलैंड में भी विश्व के किसी भी Team को हराने का दम: टॉम लेथम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.