ETV Bharat / sports

Mark Taylor : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चुने पिछले 50 सालों के टॉप-5 क्रिकेटर, लिस्ट में 2 भारतीय बल्लेबाज शामिल - top 5 crickets of last 5 decades

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मार्क टेलर ने पिछले 5 दशकों के अपने टॉप-5 बल्लेबाजों को चुना है. टेलर ने इस लिस्ट में 2 भारतीय बल्लेबाजों को शामिल किया है. इस खबर में जानिए टेलर ने किन 5 बल्लेबाजों को अपनी इस लिस्ट में जगह दी है.

steve smith virat kohli mark taylor
स्टीव स्मीथ विराट कोहली मार्क टेलर
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 4:02 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट के खेल का इतिहास 16वीं शताब्दी से माना जाता है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट 1877 से आरम्भ हुआ, जिसका विकास इंग्लैंड में हुआ. 146 वर्षों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में डॉन ब्रैडमेन समेत कई दिग्गज खिलाड़ी गुजरे. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क टेलर ने पिछले 50 सालों के अपने टॉप बल्लेबाजों का चुनाव किया है. टेलर ने इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाजों को भी शामिल किया है. भारत के अलावा 2 वेस्टइंडीज और 1 ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज इस लिस्ट का हिस्सा है.

  • Mark Taylor picks his Best 5 batsman in the last five decades: [CA]

    - Viv Richards
    - Sachin Tendulkar
    - Brian Lara
    - Virat Kohli
    - Steve Smith pic.twitter.com/Av84kA9FGO

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मार्क टेलर ने भारत के दो बल्लेबाज- सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को इस लिस्ट में शामिल किया है. वहीं वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स और ब्रायन लारा के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को टेलर ने अपनी 50 सालों के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह दी है. विराट कोहली और स्टीव स्मिथ मौजूदा दौर के दिग्गज खिलाड़ियों में शूमार हैं. वाइट बॉल क्रिकेट में विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ का कोई तोड़ नहीं है. विव रिचर्ड्स 1970 और 1980 के दशक के सबसे बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर दुनिया में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 25 से ज्यादा वर्षों तक भारत के लिए क्रिकेट खेला है. ब्रायन लारा भी क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं.

  • Mark Taylor picks Top 5 Best batsman in the last five decades:

    •Sir Viv Richards.
    •Sachin Tendulkar.
    •Brian Lara.
    •Virat Kohli.
    •Steve Smith. pic.twitter.com/Hru4Tm7SGg

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मार्क टेलर द्वारा चुने गए पिछले 5 दशकों के टॉप 5 बल्लेबाज
विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
सचिन तेंदुलकर (भारत)
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
विराट कोहली (भारत)
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

ये खबरें भी पढे़ं :-

Watch : बारबाडोस में टीम इंडिया से जुड़े विराट कोहली, बीच वॉलीबॉल खेलते नजर आए सभी प्लेयर्स

Uma Chettri टीम इंडिया में जगह बनाने वाली असम की पहली क्रिकेटर बनीं, प्रेक्टिस के लिए रोजाना पैदल करती थीं 8 किमी का सफर

नई दिल्ली : क्रिकेट के खेल का इतिहास 16वीं शताब्दी से माना जाता है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट 1877 से आरम्भ हुआ, जिसका विकास इंग्लैंड में हुआ. 146 वर्षों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में डॉन ब्रैडमेन समेत कई दिग्गज खिलाड़ी गुजरे. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क टेलर ने पिछले 50 सालों के अपने टॉप बल्लेबाजों का चुनाव किया है. टेलर ने इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाजों को भी शामिल किया है. भारत के अलावा 2 वेस्टइंडीज और 1 ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज इस लिस्ट का हिस्सा है.

  • Mark Taylor picks his Best 5 batsman in the last five decades: [CA]

    - Viv Richards
    - Sachin Tendulkar
    - Brian Lara
    - Virat Kohli
    - Steve Smith pic.twitter.com/Av84kA9FGO

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मार्क टेलर ने भारत के दो बल्लेबाज- सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को इस लिस्ट में शामिल किया है. वहीं वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स और ब्रायन लारा के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को टेलर ने अपनी 50 सालों के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह दी है. विराट कोहली और स्टीव स्मिथ मौजूदा दौर के दिग्गज खिलाड़ियों में शूमार हैं. वाइट बॉल क्रिकेट में विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ का कोई तोड़ नहीं है. विव रिचर्ड्स 1970 और 1980 के दशक के सबसे बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर दुनिया में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 25 से ज्यादा वर्षों तक भारत के लिए क्रिकेट खेला है. ब्रायन लारा भी क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं.

  • Mark Taylor picks Top 5 Best batsman in the last five decades:

    •Sir Viv Richards.
    •Sachin Tendulkar.
    •Brian Lara.
    •Virat Kohli.
    •Steve Smith. pic.twitter.com/Hru4Tm7SGg

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मार्क टेलर द्वारा चुने गए पिछले 5 दशकों के टॉप 5 बल्लेबाज
विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
सचिन तेंदुलकर (भारत)
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
विराट कोहली (भारत)
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

ये खबरें भी पढे़ं :-

Watch : बारबाडोस में टीम इंडिया से जुड़े विराट कोहली, बीच वॉलीबॉल खेलते नजर आए सभी प्लेयर्स

Uma Chettri टीम इंडिया में जगह बनाने वाली असम की पहली क्रिकेटर बनीं, प्रेक्टिस के लिए रोजाना पैदल करती थीं 8 किमी का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.