एजबेस्टन (बर्मिघम): इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022) के टी-20 टूर्नामेंट ग्रुप बी मैच में सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. जिससे मेजबान इंग्लैंड टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में भारत से होगा. इंग्लैंड की अनुभवी तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट और युवा इस्सी वोंग ने शानदार गेंदबाजी कर दो-दो विकेट चटका. जिससे मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया और जीत दर्ज की. इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल की चारों टीमें तय हो चुकी हैं. यह टीमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं. यह सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप के टॉप-2 में रहीं हैं.
भारतीय महिला टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब उसका सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ होना है. भारतीय टीम अपने ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर रही थी. जबकि इंग्लैंड ने अपने ग्रुप-बी में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया है. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
-
The #B2022 semi-finals line-up 🤩
— ICC (@ICC) August 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Tell us your finalists 👇 pic.twitter.com/YahHnULtwd
">The #B2022 semi-finals line-up 🤩
— ICC (@ICC) August 5, 2022
Tell us your finalists 👇 pic.twitter.com/YahHnULtwdThe #B2022 semi-finals line-up 🤩
— ICC (@ICC) August 5, 2022
Tell us your finalists 👇 pic.twitter.com/YahHnULtwd
सेमीफाइनल का शेड्यूल
6 अगस्त
पहला सेमीफाइनल - भारत vs इंग्लैंड - रात 3:30 बजे
दूसरे सेमीफाइनल - ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड - दोपहर 10:30 बजे
फाइनल का शेड्यूल
7 अगस्त
ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला - दोपहर 2:30 बजे
गोल्ड मेडल मुकाबला - रात 9:30 बजे
यह भी पढ़ें: CWG 2022 Medal Tally: भारत टॉप-10 में बरकरार