ETV Bharat / sports

यूजी ने कंगारू टीम के खिलाफ मैच में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, खुद को ही इस मामले में पछाड़ा! - Yuzvendra Chahal vs aus

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 10 ओवरों में 89 रन लुटाए जिसके बाद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड को गया है.

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 4:35 PM IST

सिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 10 ओवर के स्पेल में 89 रन लुटा दिए जिसके बाद वे वनडे फॉर्मेट के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए हैं. इससे पहले कभी किसी भारतीय स्पिनर ने वनडे इंटरनेशनल मैच में इतने रन नहीं दिए थे.

यह भी पढ़ें- Happy B'day: 34 वर्ष के हुए सुरेश रैना, फैंस-क्रिकेटर्स ने दीं शुभकामनाएं

गौरतलब है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में चहल ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने इससे पहले 88 रन देकर रिकॉर्ड कायम किया था. उन्होंने 2019 में विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ये शर्मनाम रिकॉर्ड कायम किया था. वहीं, भुवनेश्वर कुमार के नाम भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे में रन लुटाने का रिकॉर्ड है. भवी ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 106 रन लुटाए थे.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मार्कस स्टोइनिस को गोल्डन डक पर आउट किया. लेकिन वे ग्लेन मैक्सवेल को आउट नहीं कर सके. मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 375 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. इस मैच में एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- भीगी पलकों से फैंस ने दी अपने महानायक डिएगो माराडोना को अंतिम विदाई

इसी के साथ फिंच वनडे में सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. फिंच ने 126वीं पारी में 5000 रन पूरे किए उन्होंने इस मामले में डीन जोन्स को पछाड़ दिया. गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर वनडे में सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. उन्होंने 115 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था.

सिडनी : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 10 ओवर के स्पेल में 89 रन लुटा दिए जिसके बाद वे वनडे फॉर्मेट के सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बन गए हैं. इससे पहले कभी किसी भारतीय स्पिनर ने वनडे इंटरनेशनल मैच में इतने रन नहीं दिए थे.

यह भी पढ़ें- Happy B'day: 34 वर्ष के हुए सुरेश रैना, फैंस-क्रिकेटर्स ने दीं शुभकामनाएं

गौरतलब है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में चहल ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने इससे पहले 88 रन देकर रिकॉर्ड कायम किया था. उन्होंने 2019 में विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ये शर्मनाम रिकॉर्ड कायम किया था. वहीं, भुवनेश्वर कुमार के नाम भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे में रन लुटाने का रिकॉर्ड है. भवी ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 106 रन लुटाए थे.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मार्कस स्टोइनिस को गोल्डन डक पर आउट किया. लेकिन वे ग्लेन मैक्सवेल को आउट नहीं कर सके. मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 375 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. इस मैच में एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- भीगी पलकों से फैंस ने दी अपने महानायक डिएगो माराडोना को अंतिम विदाई

इसी के साथ फिंच वनडे में सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. फिंच ने 126वीं पारी में 5000 रन पूरे किए उन्होंने इस मामले में डीन जोन्स को पछाड़ दिया. गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर वनडे में सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. उन्होंने 115 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.