ETV Bharat / sports

लगातार मैच हारने के बाद राहुल का बड़ा बयान, कहा- उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे - किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 48 रनों की हार के बाद केएल राहुल ने माना कि टीम गलत संयोजन के साथ खेलने उतरी थी. उन्होंने कहा है कि आने वाले मैचों में टीम एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलने उतर सकती है.

Kings XI Punjab skipper K.L. Rahul
Kings XI Punjab skipper K.L. Rahul
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 2:28 AM IST

हैदराबाद : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारना होगा. उन्होंने तीसरी हार के बाद कहा, ''मैं ये नहीं कहूंगा कि ये परेशान करने वाली हार है लेकिन मायूसी तो है. नई गेंद से विकेट अच्छा लग रहा था. पता नहीं कि ये उसके बाद धीमा हो गया.''

उन्होंने कहा, ''हम चार में से तीन मैच जीत सकते थे. इस मैच में हमने कुछ गलतियां की. उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे. एक और गेंदबाज की जरूरत है या एक हरफनमौला जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके. हम कोचों के साथ मिलकर तय करेंगे.''

राहुल ने मैच के दौरान अपने ओपनर साथी मयंक अग्रवाल से ऑरेंज कैप भी गंवा दी. अग्रवाल ऑरेंज कैप की रेस में राहुल से आगे निकल गए हैं. मयंक ने 4 मैचों में 166.21 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं तो वहीं राहुल ने 4 मैचों में 148.44 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं.

Punjab vs Mumbai
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी

उन्होंने आगे कहा, ''जब तक कि ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन के पास है, मैं खुश हूं. उन्होंने (अग्रवाल ने) बहुत मेहनत की और उस कैप के हकदार थे. मुझे यकीन है कि मैं इसे जल्द ही ले लूंगा.''

वहीं मुंबई के खिलाफ मिली हार के साथ ही पंजाब की टीम अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब की टीम ने अभी तक कुल चार मैच खेले हैं जिसमें से उसे तीन में हार और एक में जीत मिली है. टीम के दो अंक है.

हैदराबाद : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारना होगा. उन्होंने तीसरी हार के बाद कहा, ''मैं ये नहीं कहूंगा कि ये परेशान करने वाली हार है लेकिन मायूसी तो है. नई गेंद से विकेट अच्छा लग रहा था. पता नहीं कि ये उसके बाद धीमा हो गया.''

उन्होंने कहा, ''हम चार में से तीन मैच जीत सकते थे. इस मैच में हमने कुछ गलतियां की. उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे. एक और गेंदबाज की जरूरत है या एक हरफनमौला जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके. हम कोचों के साथ मिलकर तय करेंगे.''

राहुल ने मैच के दौरान अपने ओपनर साथी मयंक अग्रवाल से ऑरेंज कैप भी गंवा दी. अग्रवाल ऑरेंज कैप की रेस में राहुल से आगे निकल गए हैं. मयंक ने 4 मैचों में 166.21 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं तो वहीं राहुल ने 4 मैचों में 148.44 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं.

Punjab vs Mumbai
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी

उन्होंने आगे कहा, ''जब तक कि ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन के पास है, मैं खुश हूं. उन्होंने (अग्रवाल ने) बहुत मेहनत की और उस कैप के हकदार थे. मुझे यकीन है कि मैं इसे जल्द ही ले लूंगा.''

वहीं मुंबई के खिलाफ मिली हार के साथ ही पंजाब की टीम अंकतालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब की टीम ने अभी तक कुल चार मैच खेले हैं जिसमें से उसे तीन में हार और एक में जीत मिली है. टीम के दो अंक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.