हैदराबाद : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार लेगस्पिनर राशिद खान आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. उनके बारे में एक अजीब सी खबर सामने आई है. गूगल पर अगर उनकी पत्नी का नाम कोई सर्च करे तो उसमें विराट कोहली की कप्तानी अनुष्का शर्मा का नाम आ रहा है. अनुष्का शर्मा न सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली की पत्नी ही नहीं बल्कि वे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं.
जब भी गूगल पर राशिद खान की पत्नी का नाम कोई सर्च करेगा तो उसमें अनुष्का का नाम आएगा. साथ ही राशिद की कुछ उपलब्धियों के साथ पत्नी के नाम के आगे अनुष्का का नाम आएगा.
गौरतलब है कि गूगल पर ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 2018 में राशिद ने एक फैंस के साथ एक लाइव चैट की थी. इसमें उन्होंने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस का नाम लिया था. उन्होंने अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस कहा था. उसके बाद से ही गूगल पर ऐसा हो रहा है. जब भी कोई राशिद की पत्नी का नाम सर्च करता है तो अनुष्का का नाम आता है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, अमित मिश्रा के बाद ये खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर
गौरतलब है कि 22 वर्षीय राशिद ने हाल ही में कहा था कि जब तक अफगानिस्तान विश्व कप नहीं जीत जाता तब तक के शादी नहीं करेंगे.