अहमदाबाद : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को शानदार फॉर्म में चल रहे रविचंद्रन अश्विन की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की संभावना के सवाल पर कहा कि वाशिंगटन सुंदर के अच्छा खेलने पर अश्विन के लिए सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं है.
भारत में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला से शुरू होगी.
उन्होंने कहा, "वाशिंगटन सुंदर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. एक ही तरह के दो खिलाड़ी टीम में नहीं हो सकते. यानी सुंदर के बहुत ही खराब फॉर्म में रहने पर ही यह संभव होगा."
कोहली ने कहा, "सवाल पूछते समय कुछ तर्क भी होना चाहिए. आप बताओ कि मैं अश्विन को कहां रखूं. टीम में उसके लिए कहां जगह बनती है. वाशिंगटन पहले ही से टीम में है. सवाल पूछना आसान है लेकिन पहले खुद भी उसका तर्क पता होना चाहिए."
वरूण चक्रवर्ती को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं होगा.
स्पिनर चक्रवर्ती पिछले कुछ अर्से से फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चुना गया था लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने कंधे की चोट छिपाई थी.
वह योयो टेस्ट में भी नाकाम रहे और उनके चुने जाने की संभावना नहीं है.
कोहली ने कहा, "सभी को समझना होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमने एक व्यवस्था बनाई है. हम उम्मीद करते हैं कि सभी उसका पालन करेंगे. इसमें समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है."