हैदराबाद : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज में भारत का नेतृत्व कर रहे रोहित शर्मा ने दूसरे टी-20 मैच में शानदार बल्लेबाजी कर 43 गेंदों में 85 रन बना कर भारत को जीत के मुहाने पर ला कर खड़ा कर दिया. जिसके बाद पूर्व भारतीय धाकड़ बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने तारीफ करते हुए कहा कि जो रोहित कर सकते हैं वो शायद विराट भी नहीं कर सकते.
वीरेंदर सहवग ने कहा कि, "रोहित शर्मा वो कर सकते हैं जो शायद कोहली भी नहीं कर सकते क्योंकि एक ओवर में 3-4 छक्के मारना या 45 गेंदों पर 80- 90 रन बनाना ऐसा करते हुए मैंने कोहली को भी कम ही देखा है."
एक चैट शो के दौरान सेहवाग ने रोहित पर चल रही चर्चा में सचिन तेंदुलकर को याद करते हुए कहा,"जैसे हमने अभी रोहित के लिए कहा कि वो उच्चकोटी के खिलाड़ी है वैसे ही तेंदुलकर भी थे. जब वो खेलते थे तो कहते थे तुम भी तो ऐसा कर सकते हो तब मैं कहता था कि भगवान एक ही होता है क्योंकि वो उम्मीद करते थे कि मैं कर सकता हूं तो तुम क्यों नहीं कर सकते पर ये वो नहीं समझते थे कि जो वो कर सकते हैं वो दूसरे नहीं कर सकते तो रोहित शर्मा वैसे खिलाड़ी हैं."
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी-20 मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की जिसके पूरा श्रेय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 85 रनों की पारी को जाता है. रोहित की इस पारी के बदौलत भारत की राह असान हो गई और बांग्लादेश दूसरी इनिंग में वापसी भी नहीं कर सकी.