चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली उस समय घर पर थे जब उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम को हरा रही थी. वो उस समय अपनी बेटी के जन्म के लिए भारत आ गए थे और अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ थे. लेकिन वे इस सीरीज को काफी करीब से फॉलो कर रहे थे.
कप्तान कोहली अपनी टीम से लगातार जुड़े हुए थे, घर से ही वो फोन पर अपनी टीम के खिलाड़ियों से बात करते थे और मनोबल बढ़ाते थे. हाल ही में कोहली ने खुलासा किया है कि उन्होंने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मेलबर्न टेस्ट के बाद एक मेसेज भेजा था. अश्विन का वो मैच जिताने में काफी बड़ा योगदान था. वो मैच भारत ने आठ विकेट से जीता था. उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे और स्टीव स्मिथ को पहली पारी में 0 पर आउट किया था.
अश्विन को भेजे मेसेज में कोहली ने लिखा था- मैंने तुमको विदेश में सबसे अच्छी गेंदबाजी करते देखा.
कोहली ने बताया, "वो टीम का एक अहम हिस्सा हैं. मेलबर्न के बाद मैंने उनको मेसेज किया कि ये मैंने उनकी विदेशी जमीन पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी देखी. मुझे याद है एडिलेड में हमारी बात हुई थी, मैं कहा था कि लोग छोटे लम्हे याद नहीं रखते. पहली पारी में साहा और ऐश नाबाद रहे थे."
यह भी पढ़ें- बुमराह को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में नहीं लेना चाहिए : गंभीर
उन्होंने आगे कहा, "नेट्स पर भी उसने हमसे अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात की थी. हमने कहा था कि तुम टीम के लिए बल्ले के साथ बहुत कुछ कर सकते हो. ये तुम्हारी ताकत है. जब भी हम तुम्हारी ओर देखते थे हमको लगता था कि हर पारी में 30-35 रन आराम से आ जाएंगे. अगर वो चलता रहा तो 70-80 भी बना सकता है. फिर आप उसकी बॉडी लैंजुएज देखते हो... वो कहता है कि- रुको, ये मेरा समय है, अब मेरा टूर है, बल्ले और गेंद के साथ."