नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. वे सोमवार को सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
ये भी पढ़े-भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने चौथे टेस्ट से पहले नेट में बहाया पसीना, देखिए VIDEO
भारतीय कप्तान जुवेंटस के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार, अर्जेंटीना के फॉरवर्ड लियोनेल मेसी, हॉलीवुड अभिनेता और पूर्व समर्थक पहलवान ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन, अमेरिकी गायक-गीतकार बेयोंस और एरियाना ग्रांडे के 100 मिलियन क्लब में शामिल हो गए हैं.
-
Virat Kohli - the first cricket star to hit 100 million followers on Instagram 🎉 pic.twitter.com/HI1hTSbo8M
— ICC (@ICC) March 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Virat Kohli - the first cricket star to hit 100 million followers on Instagram 🎉 pic.twitter.com/HI1hTSbo8M
— ICC (@ICC) March 1, 2021Virat Kohli - the first cricket star to hit 100 million followers on Instagram 🎉 pic.twitter.com/HI1hTSbo8M
— ICC (@ICC) March 1, 2021
इस आंकड़े पर पहुंचने वाले कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंलसिल (आईसीसी) ने उन्हें बधाई दी है.
कोहली इंस्टाग्राम पर चौथे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. 266 मिलियन फॉलोअर्स के साथ रोनाल्डो (पुर्तगाल) सूची में सबसे ऊपर हैं जबकि मेसी 187 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
बता दें कि अगस्त 2008 में डेब्यू करने वाले कोहली आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने खेले गए 251 वनडे में 59.31 की औसत से 12040 रन बनाए हैं.
साथ ही कोहली ने 90 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें नाबाद 254 के उच्चतम स्कोर के साथ 7,490 रन हैं, वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, उन्होंने 85 मैचों में 138.43 के स्ट्राइक रेट से 2,928 रन बनाए हैं.
कोहली इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.