जयपुर: मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी ने महिला टी-20 चैलेंज के दूसरे मैच में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स ने अपने पहले मैच में सुपरनोवाज को दो रन से मात दी थी.
टीमें :
वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), डेनियल व्याट, वेद कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), हायले मैथ्यूज, एमिला केर, एकता बिष्ट, कोमल जांजड़, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुश्री प्रधान.
ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), सुजी बेट्स, हर्लिन देयोल, दीप्ति शर्मा, भारती फुलमाली, डयलाना हेमलता, स्टेफनी टेलर, रीव कल्पना (विकेटकीपर), शाकिरा सेलमान, सोफी एक्केलेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़.