ETV Bharat / sports

वीक्स की याद में विंडीज के खिलाड़ियों ने रखा एक मिनट का मौन - England Men's Cricket Team

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एवरटन वीक्स की याद में काले रंग की पट्टी भी बांह पर बांधेंगे.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:32 PM IST

लंदन: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने महान खिलाड़ी एवरटन वीक्स की याद में एक मिनट का मौन रखा. वीक्स का बुधवार को 95 साल की उम्र में बारबाडोस में निधन हो गया.

आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा,"वेस्टइंडीज टीम ने सर एवरटन वीक्स की याद में एक मिनट का मौन रखा. वे उनकी याद में काले रंग की पट्टी भी बांह पर बांधेंगे."

  • West Indies observed a minute's silence in memory of Sir Everton Weekes.

    They will also wear black armbands today to honour his life. pic.twitter.com/QnHnNk8ZMz

    — ICC (@ICC) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेस्टइंडीज की टीम इस समय इंग्लैंड में है जहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. सीरीज की शुरुआत आठ जुलाई से साउथैम्पटन में हो रही है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

वीक्स ने 22 साल की उम्र में 1948 में जॉर्ज हैडली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था और पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था.

  • Weekes, Walcott and Worrell were known as the 'Three Ws' of West Indies cricket.

    All born in Barbados, all of similar age, all making their debut in the same series in 1948, they together struck 39 centuries and made for a formidable batting line-up 🙌 pic.twitter.com/osEyedDxjS

    — ICC (@ICC) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने करियर में उन्होंने 48 टेस्ट मैच खेले थे और 4455 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 58.61 रहा था. इसमें लगातार पांच शतकों का विश्व रिकॉर्ड भी शामिल है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जमैका में 141 और फिर इसके बाद भारत में 128, 194, 162 और 101 रन बनाए थे. अगली पारी में उन्होंने 90 रन बनाए थे.

वो विंडीज की मशहूर तीन डब्ल्यू की तिगड़ी में से एक थे. उनके अलावा इसमें सर फ्रैंक वॉरेल और सर क्लायड वालकॉट शामिल थे.

इसके अलावा एवरटन वीक्स के निधन पर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वीवीएस. लक्ष्मण समेत खेल जगत की तमाम हस्तियों ने महान खिलाड़ी को ट्वीटर पर श्रद्धांजलि दी.

लंदन: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने महान खिलाड़ी एवरटन वीक्स की याद में एक मिनट का मौन रखा. वीक्स का बुधवार को 95 साल की उम्र में बारबाडोस में निधन हो गया.

आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा,"वेस्टइंडीज टीम ने सर एवरटन वीक्स की याद में एक मिनट का मौन रखा. वे उनकी याद में काले रंग की पट्टी भी बांह पर बांधेंगे."

  • West Indies observed a minute's silence in memory of Sir Everton Weekes.

    They will also wear black armbands today to honour his life. pic.twitter.com/QnHnNk8ZMz

    — ICC (@ICC) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेस्टइंडीज की टीम इस समय इंग्लैंड में है जहां उसे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. सीरीज की शुरुआत आठ जुलाई से साउथैम्पटन में हो रही है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

वीक्स ने 22 साल की उम्र में 1948 में जॉर्ज हैडली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था और पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था.

  • Weekes, Walcott and Worrell were known as the 'Three Ws' of West Indies cricket.

    All born in Barbados, all of similar age, all making their debut in the same series in 1948, they together struck 39 centuries and made for a formidable batting line-up 🙌 pic.twitter.com/osEyedDxjS

    — ICC (@ICC) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अपने करियर में उन्होंने 48 टेस्ट मैच खेले थे और 4455 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 58.61 रहा था. इसमें लगातार पांच शतकों का विश्व रिकॉर्ड भी शामिल है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जमैका में 141 और फिर इसके बाद भारत में 128, 194, 162 और 101 रन बनाए थे. अगली पारी में उन्होंने 90 रन बनाए थे.

वो विंडीज की मशहूर तीन डब्ल्यू की तिगड़ी में से एक थे. उनके अलावा इसमें सर फ्रैंक वॉरेल और सर क्लायड वालकॉट शामिल थे.

इसके अलावा एवरटन वीक्स के निधन पर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वीवीएस. लक्ष्मण समेत खेल जगत की तमाम हस्तियों ने महान खिलाड़ी को ट्वीटर पर श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.