कटक : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 44 मैचों में 64.60 की औसत से 2455 रन बनाए हैं. इसी के साथ विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. दूसरे नंबर पर हमवतन रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 2442 रन हैं. तीसरे नंबर पर बाबर आजम (2080) रन है.
कोहली ने मारी बाजी
इससे पहले विराट कोहली ने साल 2016 में 2595 रन, 2017 में 2818 रन औरर 2018 में 2735 रन बनाए थे. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे से पहले रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली से आगे चल रहे थे लेकिन साल के अंत में कोहली, रोहित से 13 रन आगे निकल गए.
वनडे में रोहित बने सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली से आगे हैं. रोहित ने इस साल 28 मैचों में 1490 रन बनाए हैं, जबकि कोहली के नाम 1377 रन हैं.
9 रन बनाते ही रोहित ने जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, बतौर ओपनर हासिल किया बड़ा मुकाम
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का साल 2019 बेहतरीन रहा. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही 9 रन बनाए, ये रिकॉर्ड टूट गया. जयसूर्या ने बतौर ओपनर साल 1997 में एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे निकल गए थे.