ETV Bharat / sports

COVID-19 को हराने के लिए सुरेश रैना ने दान किए 52 लाख रुपये -  SURESH RAINA

सुरेश रैना ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़़ाई के लिए 52 लाख रुपये दान दिए हैं. उन्होंने ये जानकारी ट्विटर के जरिए दी है.

सुरेश रैना
सुरेश रैना
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 7:40 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 52 लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है. रैना ने 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है. रैना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा कि हर कोई अपना योगदान दे और घरों में ही रहें.

रैना से पहले सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये की मदद देने की बात कही थी. सचिन ने 25 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. इन दोनों के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पीवी. सिंधु गौतम गंभीर अपने-अपने तरीकों से इस लड़ाई में योगदान दे चुके हैं.

हाल ही में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वे दूसरी बार पिता बने थे. 23 मार्च को उनके घर एक नया मेहमान आया था, उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था. रैना ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी.

सुरेश रैना का परिवार
सुरेश रैना का परिवार

उन्होंने अपने बच्चे की फोटो भी ट्विटर पर शेयर की और प्यारा सा कैप्शन लिखा. रैना ने बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा,"आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया सहित सभी चीजों की शुरुआत. ग्रेसिया के छोटे भाई और हमारे बेटे रियो रैना का स्वागत करते हुए हमें गर्व है. हो सकता है कि वह सीमाओं से परे हो और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए."

यह भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बने सुरेश रैना, शेयर की खूबसूरत PIC
सुरेश रैना का ट्वीट
सुरेश रैना का ट्वीट

रैना की एक बेटी भी जो मई 2016 में पैदा हुई थी. इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पिता बनने पर रैना को बधाई दी है. रैना आईपीएल में चुन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. टीम ने भी फोटो शेयर पर ट्विटर पर लिखा, "हेल्लो रियो."

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में 52 लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है. रैना ने 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है. रैना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा कि हर कोई अपना योगदान दे और घरों में ही रहें.

रैना से पहले सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपये की मदद देने की बात कही थी. सचिन ने 25 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 25 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. इन दोनों के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, पीवी. सिंधु गौतम गंभीर अपने-अपने तरीकों से इस लड़ाई में योगदान दे चुके हैं.

हाल ही में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वे दूसरी बार पिता बने थे. 23 मार्च को उनके घर एक नया मेहमान आया था, उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था. रैना ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी.

सुरेश रैना का परिवार
सुरेश रैना का परिवार

उन्होंने अपने बच्चे की फोटो भी ट्विटर पर शेयर की और प्यारा सा कैप्शन लिखा. रैना ने बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा,"आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया सहित सभी चीजों की शुरुआत. ग्रेसिया के छोटे भाई और हमारे बेटे रियो रैना का स्वागत करते हुए हमें गर्व है. हो सकता है कि वह सीमाओं से परे हो और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए."

यह भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बने सुरेश रैना, शेयर की खूबसूरत PIC
सुरेश रैना का ट्वीट
सुरेश रैना का ट्वीट

रैना की एक बेटी भी जो मई 2016 में पैदा हुई थी. इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पिता बनने पर रैना को बधाई दी है. रैना आईपीएल में चुन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. टीम ने भी फोटो शेयर पर ट्विटर पर लिखा, "हेल्लो रियो."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.