लंदन: तेज गेंदबाज मार्क वुड को उम्मीद है कि स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स कप्तानी का कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर शानदार भूमिका निभाएंगे.
इंग्लैंड की विश्व कप की जीत के नायक स्टोक्स को जो रूट की जगह मंगलवार को पहले टेस्ट मैच के लिये कप्तान नियुक्त किया गया.
रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस मैच नहीं खेल पाएंगे. स्टोक्स ने अभी प्रथम श्रेणी मैचों में भी कप्तानी नहीं की है और वह आठ जुलाई से साउथम्पटन में होने वाले पहले टेस्ट मैच में पहली बार यह भूमिका निभाएंगे.
वुड ने एक वेबसाइट के अपने कॉलम में लिखा है, "उसकी क्रिकेट पर बहुत अच्छी पकड़ है और भले ही उसे कप्तानी का खास अनुभव नहीं है, उसके साथ में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड जैसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे जिनसे वह सलाह ले सकता है."
उन्होंने कहा, "स्टोक्स खिलाड़ियों को यह नहीं कहेंगे कि उन्हें क्या करना है. वह जानता है कि हर खिलाड़ी की भूमिका अलग होती है और वह उनके साथ उसी तरह से व्यवहार करेगा. वह बेहद ईमानदार है और इसलिए अगर कोई रणनीति के अनुसार नहीं चलता तो उससे सीधे तौर पर कहने से भी नहीं हिचकिचाएगा. वह शानदार भूमिका निभाएगा."
बेन स्टोक्स ने अब तक इंग्लैंड के लिए 95 वनडे खेले है. जिसमें उन्होंने 40.64 की औसत के साथ 2682 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 20 अर्धशतक लगाए है. उन्होंने वनडे में 70 विकेट भी झटके है. इसके अलावा स्टोक्स ने 63 टेस्ट और 26 टी-20 मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें क्रमश उन्होंने 4056 और 305 रन बनाए है. टेस्ट में उन्होंने 147 विकेट झटके है जबकि टी-20 में उन्हें अब तक 14 विकेट ही हासिल हुए है.