ETV Bharat / sports

'द हंड्रेड' क्रिकेट टूर्नामेंट में वेल्स फायर टीम के कप्तान होंगे स्मिथ - स्टीव स्मिथ

इंग्लैंड के नए क्रिकेट टूर्नामेंट द हंड्रेड में वेल्स फायर की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे. बॉल टेंपरिंग के चलते स्मिथ को दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था.

skipper
skipper
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:07 PM IST

लंदन: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ इंग्लैंड के नए क्रिकेट टूर्नामेंट द हंड्रेड में वेल्स फायर टीम की कप्तानी करेंगे. एक वेबसाइट ने स्मिथ के हवाले से लिखा, "द हंड्रेड के पहले साल में वेल्स फायर की कप्तानी का न्यौता मिलना, मेरे लिए सम्मान की बात है."

उन्होंने कहा, "हमारी टीम काफी मजबूत दिख रही है और इस में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षो से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा बनाया है. टॉम बेंटन, इस समय विश्व के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक है. मिशेल स्टार्क गेंद के साथ एक्स फेक्टर होते हैं."

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

अपने मार्गदर्शन में 2011 में भारत को विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन वेल्स फायर टीम के कोच हैं.

द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में वेल्स फायर की टीम अपना पहला मुकाबला 17 जुलाई को ओवल में खेलेगी.

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

दो साल पहले स्टीव स्मिथ को केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से हटा दिया गया था साथ ही उनपर एक साल का बैन भी लगा दिया गया था.

लेकिन स्मिथ ने हाल में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले साल हुई एशेज सीरीज में स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 7 पारियों में 110.57 की औसत से 774 रन बनाए थे.

इसी सीरीज में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बेन स्टोक्स थे जिन्होंने 10 पारियों में 441 रन बनाए थे. यानी स्मिथ के स्टोक्स से 333 रन अधिक बनाए थे.

द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट के नियम
द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट के नियम

क्या है द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट

इस टूर्नामेंट में हर मैच 100 गेंदों का होगा. इस टूर्नामेंट में एक ओवर 10 गेंदों का होगा. एक गेंदबाज पूरे मैच में 20 ही गेंद डाल पाएगा.

हर मैच में शुरूआती 25 गेंदों तक पावरप्ले होगा. पावरप्ले के दौरान केवल 2 खिलाड़ियों को 30 गज के घेरे से बाहर रहने की अनुमति होगी.

लंदन: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ इंग्लैंड के नए क्रिकेट टूर्नामेंट द हंड्रेड में वेल्स फायर टीम की कप्तानी करेंगे. एक वेबसाइट ने स्मिथ के हवाले से लिखा, "द हंड्रेड के पहले साल में वेल्स फायर की कप्तानी का न्यौता मिलना, मेरे लिए सम्मान की बात है."

उन्होंने कहा, "हमारी टीम काफी मजबूत दिख रही है और इस में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षो से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा बनाया है. टॉम बेंटन, इस समय विश्व के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक है. मिशेल स्टार्क गेंद के साथ एक्स फेक्टर होते हैं."

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

अपने मार्गदर्शन में 2011 में भारत को विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कोच गैरी कर्स्टन वेल्स फायर टीम के कोच हैं.

द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट में वेल्स फायर की टीम अपना पहला मुकाबला 17 जुलाई को ओवल में खेलेगी.

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

दो साल पहले स्टीव स्मिथ को केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से हटा दिया गया था साथ ही उनपर एक साल का बैन भी लगा दिया गया था.

लेकिन स्मिथ ने हाल में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले साल हुई एशेज सीरीज में स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 7 पारियों में 110.57 की औसत से 774 रन बनाए थे.

इसी सीरीज में दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बेन स्टोक्स थे जिन्होंने 10 पारियों में 441 रन बनाए थे. यानी स्मिथ के स्टोक्स से 333 रन अधिक बनाए थे.

द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट के नियम
द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट के नियम

क्या है द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट

इस टूर्नामेंट में हर मैच 100 गेंदों का होगा. इस टूर्नामेंट में एक ओवर 10 गेंदों का होगा. एक गेंदबाज पूरे मैच में 20 ही गेंद डाल पाएगा.

हर मैच में शुरूआती 25 गेंदों तक पावरप्ले होगा. पावरप्ले के दौरान केवल 2 खिलाड़ियों को 30 गज के घेरे से बाहर रहने की अनुमति होगी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.