ETV Bharat / sports

'स्विच हिट' को बैन करने के खिलाफ बोले टॉफेल, कहा- मैदानी अंपायरों के लिए नजर रखना होगा असंभव - Simon Taufel news

आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा, "क्रिकेट का खेल विज्ञान नहीं, कला है. हम परफेक्ट नहीं हैं."

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 12:37 PM IST

सिडनी : साइमन टॉफेल का मानना है कि 'स्विच हिट' शॉट को अवैध करार देना अव्यवहारिक है क्योंकि मैदानी अंपायरों के लिये बल्लेबाज की 'ग्रिप' या 'स्टांस में बदलाव पर नजर रखना संभव नहीं है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा था कि आईसीसी को 'स्विच हिट' शॉट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिये क्योंकि यह गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के लिये अनुचति है.

साइमन टॉफेल
साइमन टॉफेल

आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर टॉफेल ने कहा, "क्रिकेट का खेल विज्ञान नहीं, कला है. हम परफेक्ट नहीं हैं."

यह भी पढ़ें- Aus vs Ind 1st T20: क्यों जड्डू की बजाए चहल ने की थी गेंदबाजी, जानिए क्या होता है कन्कशन सब्सिट्यूट का नियम

उन्होंने कहा, "अगर हम कहते हैं कि इस तरह के शॉट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिये तो अंपायर उस पर नजर कैसे रखेंगे."

लगातार पांच बार आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ अंपायर रहे टॉफेल ने कहा, "अंपायरों को कई फैसले लेने होते हैं. फ्रंट फुट, बैक फुट, सुरक्षित क्षेत्र और गेंद कहां पड़ी है. एक अंपायर के लिये ग्रिप या स्टांस पर नजर रखना संभव नहीं है."

उन्होंने कहा, "ऐसा कानून बनाने का क्या फायदा जो लागू ही नहीं हो सके."

'स्विच हिट' में गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही बल्लेबाज हाथ बदल लेता है यानी दाहिने हाथ का बल्लेबाज बायें हाथ में बल्ला थाम लेता है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसे काफी आसानी से कर लेते हैं.

चैपल ने कहा था, "अगर कोई बल्लेबाज गेंद पड़ने से पहले अपना हाथ या पैर बदल लेता है तो यह अवैध शॉट होना चाहिये."

चैपल ने कहा कि अगर बल्लेबाज पहले ही सूचित कर देता है तो यह शॉट ठीक है वरना यह अनुचित है.

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

उन्होंने कहा, "गेंदबाज को तो अंपायर को बताना पड़ता है कि वह कैसी गेंद डालेगा लेकिन बल्लेबाज अगर दाहिने हाथ का है तो कप्तान उसी तरह से फील्ड लगता है और फिर अचानक वह बायें हाथ से खेल जाता है तो यह गलत है."

यह भी पढ़ें- कोरी एंडरसन ने लिया न्यूजीलैंड क्रिकेट से संन्यास, अब USA से खेलेंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने इस शॉट का बचाव किया था. अक्सर यह शॉट खेलने वाले मैक्सवेल ने कहा था, "यह खेल के नियमों के दायरे में है."

सिडनी : साइमन टॉफेल का मानना है कि 'स्विच हिट' शॉट को अवैध करार देना अव्यवहारिक है क्योंकि मैदानी अंपायरों के लिये बल्लेबाज की 'ग्रिप' या 'स्टांस में बदलाव पर नजर रखना संभव नहीं है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा था कि आईसीसी को 'स्विच हिट' शॉट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिये क्योंकि यह गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के लिये अनुचति है.

साइमन टॉफेल
साइमन टॉफेल

आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर टॉफेल ने कहा, "क्रिकेट का खेल विज्ञान नहीं, कला है. हम परफेक्ट नहीं हैं."

यह भी पढ़ें- Aus vs Ind 1st T20: क्यों जड्डू की बजाए चहल ने की थी गेंदबाजी, जानिए क्या होता है कन्कशन सब्सिट्यूट का नियम

उन्होंने कहा, "अगर हम कहते हैं कि इस तरह के शॉट पर प्रतिबंध लगा देना चाहिये तो अंपायर उस पर नजर कैसे रखेंगे."

लगातार पांच बार आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ अंपायर रहे टॉफेल ने कहा, "अंपायरों को कई फैसले लेने होते हैं. फ्रंट फुट, बैक फुट, सुरक्षित क्षेत्र और गेंद कहां पड़ी है. एक अंपायर के लिये ग्रिप या स्टांस पर नजर रखना संभव नहीं है."

उन्होंने कहा, "ऐसा कानून बनाने का क्या फायदा जो लागू ही नहीं हो सके."

'स्विच हिट' में गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही बल्लेबाज हाथ बदल लेता है यानी दाहिने हाथ का बल्लेबाज बायें हाथ में बल्ला थाम लेता है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसे काफी आसानी से कर लेते हैं.

चैपल ने कहा था, "अगर कोई बल्लेबाज गेंद पड़ने से पहले अपना हाथ या पैर बदल लेता है तो यह अवैध शॉट होना चाहिये."

चैपल ने कहा कि अगर बल्लेबाज पहले ही सूचित कर देता है तो यह शॉट ठीक है वरना यह अनुचित है.

ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

उन्होंने कहा, "गेंदबाज को तो अंपायर को बताना पड़ता है कि वह कैसी गेंद डालेगा लेकिन बल्लेबाज अगर दाहिने हाथ का है तो कप्तान उसी तरह से फील्ड लगता है और फिर अचानक वह बायें हाथ से खेल जाता है तो यह गलत है."

यह भी पढ़ें- कोरी एंडरसन ने लिया न्यूजीलैंड क्रिकेट से संन्यास, अब USA से खेलेंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने इस शॉट का बचाव किया था. अक्सर यह शॉट खेलने वाले मैक्सवेल ने कहा था, "यह खेल के नियमों के दायरे में है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.