ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर टेस्ट रिकॉर्ड सुधारना चाहते हैं शाई होप

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:46 AM IST

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन में सुधार करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, "मेरे रन और आंकड़े वैसे नहीं हैं जैसा मैं चाहता हूं लेकिन मैं इस पर काम कर रहा हूं. मुझे खुद पर भरोसा रखना होगा क्योंकि मैं जानता हूं कि इसमें सुधार कर सकता हूं."

Shai Hope
Shai Hope

लंदन: अपने खराब टेस्ट रिकॉर्ड से नाखुश वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में टीम को अच्छी शुरुआत देकर अपने प्रदर्शन में सुधार करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम का मुख्य बल्लेबाज होने के बावजूद बारबाडोस के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 31 टेस्ट मैचों में 27.23 की औसत से 1498 रन बनाए हैं. इसके विपरीत उन्होंने 78 वनडे में 52.2 की औसत से 3289 रन बनाए हैं.

होप ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्स के दौरान कहा, "आप तब खुद के प्रति सख्त रवैया अपनाते हो विशेषकर तब जबकि आप जानते हैं कि आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो लेकिन आपके आंकड़ों से वह प्रदर्शित नहीं होता है."

Shai Hope, England Tour of WI
शाई होप

उन्होंने कहा, "मेरे रन और आंकड़े वैसे नहीं हैं जैसा मैं चाहता हूं लेकिन मैं इस पर काम कर रहा हूं. मुझे खुद पर भरोसा रखना होगा क्योंकि मैं जानता हूं कि इसमें सुधार कर सकता हूं. महत्वपूर्ण यह है कि मैं इन अवसरों का उपयोग करूं और टीम की जीत के लिए अपनी तरह से हरसंभव योगदान दूं."

वेस्टइंडीज ने श्रृंखला के लिए 25 सदस्यीय टीम चुनी है लेकिन उसके तीन महत्वपूर्ण सदस्यों ने कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड दौरे पर आने से इन्कार कर दिया था. इनमें बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर भी शामिल हैं.

होप ने कहा, "हमारी टीम में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं है इसलिए यह जरूरी है कि शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करे. हमें गेंद की चमक उतारकर बाद के बल्लेबाजों के लिए काम आसान करना होगा. एक बार जब आप अच्छी शुरुआत हासिल कर लेते हो तो बड़ा स्कोर भी बना सकते हो."

Shai Hope, England Tour of WI
इंग्लैंड के खिलाफ खेलते शाई होप

बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच आठ जुलाई से 12 जुलाई के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी. पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

इस श्रृंखला का आयोजन खाली स्टेडियम में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में किया जाएगा और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबित है.

लंदन: अपने खराब टेस्ट रिकॉर्ड से नाखुश वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला में टीम को अच्छी शुरुआत देकर अपने प्रदर्शन में सुधार करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम का मुख्य बल्लेबाज होने के बावजूद बारबाडोस के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 31 टेस्ट मैचों में 27.23 की औसत से 1498 रन बनाए हैं. इसके विपरीत उन्होंने 78 वनडे में 52.2 की औसत से 3289 रन बनाए हैं.

होप ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्स के दौरान कहा, "आप तब खुद के प्रति सख्त रवैया अपनाते हो विशेषकर तब जबकि आप जानते हैं कि आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो लेकिन आपके आंकड़ों से वह प्रदर्शित नहीं होता है."

Shai Hope, England Tour of WI
शाई होप

उन्होंने कहा, "मेरे रन और आंकड़े वैसे नहीं हैं जैसा मैं चाहता हूं लेकिन मैं इस पर काम कर रहा हूं. मुझे खुद पर भरोसा रखना होगा क्योंकि मैं जानता हूं कि इसमें सुधार कर सकता हूं. महत्वपूर्ण यह है कि मैं इन अवसरों का उपयोग करूं और टीम की जीत के लिए अपनी तरह से हरसंभव योगदान दूं."

वेस्टइंडीज ने श्रृंखला के लिए 25 सदस्यीय टीम चुनी है लेकिन उसके तीन महत्वपूर्ण सदस्यों ने कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड दौरे पर आने से इन्कार कर दिया था. इनमें बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर भी शामिल हैं.

होप ने कहा, "हमारी टीम में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं है इसलिए यह जरूरी है कि शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करे. हमें गेंद की चमक उतारकर बाद के बल्लेबाजों के लिए काम आसान करना होगा. एक बार जब आप अच्छी शुरुआत हासिल कर लेते हो तो बड़ा स्कोर भी बना सकते हो."

Shai Hope, England Tour of WI
इंग्लैंड के खिलाफ खेलते शाई होप

बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच आठ जुलाई से 12 जुलाई के बीच साउथैम्पटन में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी. पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

इस श्रृंखला का आयोजन खाली स्टेडियम में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में किया जाएगा और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण निलंबित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.