कोलंबो : लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन में गॉल ग्लेडिएटर्स के कप्तान शाहिद अफरीदी ने जाफना स्टैलियंस के खिलाफ शुक्रवार को 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. हालांकि उनका ये प्रदर्शन अपनी टीम को जीत न दिला सका. उन्होंने अपनी पारी में 23 गेंदों पर 58 रन बनाए थे, जिसमें तीन चौके और छह छक्के जड़े थे.
यह भी पढ़ें- माराडोना के ताबूत के साथ फोटो लेने वालों की नौकरी गई
अफरीदी के टी-20 करियर का ये सबसे तेज अर्धशतक है, हालांकि तीन साल पहले भी उन्होंने इतनी ही गेंदों पर अर्धशतक जमाया था. उन्होंने साल 2017 में हैंपशायर के लिए टी-20 ब्लास्ट में डर्बीशायर के खिलाफ 20 गेंदों पर अर्शतक जड़ा था. उसके बाद उन्होंने इस अर्धशतक को शतक में तब्दील किया था और वही उनके टी-20 करियर का इकलौता शतक था.
-
📸 Snap shots of last night’s game!! #GGvJS
— GalleGladiators (@GalleGladiators) November 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Courtesy : @LPLT20 @SAfridiOfficial @iamamirofficial @danushka_70 #HoldingTheFort #WeAreGalleGladiators pic.twitter.com/GUKH40pDpi
">📸 Snap shots of last night’s game!! #GGvJS
— GalleGladiators (@GalleGladiators) November 28, 2020
Courtesy : @LPLT20 @SAfridiOfficial @iamamirofficial @danushka_70 #HoldingTheFort #WeAreGalleGladiators pic.twitter.com/GUKH40pDpi📸 Snap shots of last night’s game!! #GGvJS
— GalleGladiators (@GalleGladiators) November 28, 2020
Courtesy : @LPLT20 @SAfridiOfficial @iamamirofficial @danushka_70 #HoldingTheFort #WeAreGalleGladiators pic.twitter.com/GUKH40pDpi
शुक्रवार को नंबर 6 पर बल्लेबाजी शाहिद के उतरने तक टीम का स्कोर 14वें ओवर तक 92/4 का था. उनकी धमाकेदार पारी के जरिए टीम का स्कोर 175/8 पहुंच गया था. हालांकि ये स्कोर टीम के लिए काफी नहीं रहा. जाफना श्रीलंकाई बल्लेबाज अविश्का फर्नानंडो ने 63 गेंदों पर नाबाद 92 रन बना दिए और मैच जिता दिया.
फर्नानंडो ने शोएब मलिक के साथ मिल कर 110 रनों की साझेदारी निभाई. इस पार्टनरशिप के जरिए जाफना टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली.