नई दिल्ली: अगर आप गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड को देखने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. गणतंत्र दिवस की परेड देखने जाने से पहले समझ लें कि ऐसी क्या कुछ चीज हैं जो की सुरक्षा की दृष्टि से साथ नहीं लेकर जा सकते हैं. इस संबंध में दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में बताया गया है कि यदि आप गणतंत्र दिवस के समझ में जा रहे हैं तो वर्जित वस्तुएं साथ ना लेकर जाएं. दिल्ली पुलिस की ओर से वर्जित वस्तुओं की लिस्ट जारी की गई है.
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 24, 2025
26 जनवरी, 2025 को @republicday2025 समारोह के मद्देनजर, दिल्ली में कुछ यातायात प्रतिबंध प्रभावी होंगे।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे उल्लेखित मार्गों से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/QYLrpeeObJ
किन किन चीजों पर है पाबंदी: खाने-पीने का सामान, थैला, ब्रीफकेस, रेडियो ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर, पेजर, कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम, थरमस, पानी की बोतल, छाता, खिलौना, ज्वलनशील पदार्थ, माचिस, डिजिटल डायरी, लैपटॉप, आईपैड, पेन ड्राइव, सिगरेट, लाइटर, शराब, इत्र, स्प्रे, नुकीला हथियार, तलवार, पेचकस, लेजर, लाइट्स, पावरबैंक, मोबाइल चार्जर, इयरफोन, चाकू, रेजर ब्लेड, तार, हथियार और गोला बारूद पटाखे आदि, रिमोट नियंत्रित कर लॉक चाबियां आदि के लिए जाने पर मन ही लगाई गई है.
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बाधित होने की टाइमिंग: गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4:00 बजे से शुरू हो जाएगी. 26 जनवरी को जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट होंगे, उनको मुफ्त सेवा दी जाएगी. DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस समारोह देखने जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुई 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी.
दिल्ली मेट्रो में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे: सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी. इसके बाद सभी सेवाएं अन्य दिनों की तरह सामान्य समय पर चलेंगी. इसके अलावा, जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट होंगे, उनके लिए एक विशेष कूपन जारी किए जायेंगे. इस कूपनों को दिखा कर यात्री मेट्रो में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. जो यात्री कूपन से यात्रा करेंगे वह दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से ही बाहर निकल सकते हैं.
रक्षा मंत्रालय करेगा मेट्रो की मुफ्त सेवा का भुगतान: साथ ही जिन यात्रियों के पास ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट पर 1 से 9 और वी1 और वी2 लिखा होगा, उन्हें उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी गई है. वहीं, जिन पर 10 से 24 और वीएन लिखा होगा, उन्हें केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर उतरने की सलाह दी गई है. यात्रियों को उपरोक्त सभी जानकारियां देने के लिए दिल्ली मेट्रो की सभी सेवाओं के अंदर नियमित घोषणाएं की जा रही हैं. बता दें, दिल्ली मेट्रो की मुफ्त सेवा का भुगतान रक्षा मंत्रालय करेगा.