ETV Bharat / sports

SASCOC के साथ CSA की बैठक रही सकारात्मक

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:06 AM IST

दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट बोर्ड को पिछले हफ्ते झटका लगा जब SASCOC ने उसे खेल से अलग होने को कहा क्योंकि वो संगठन में भ्रष्टाचार और के कई मामलों की जांच कर रहे हैं. वहीं अब इस मुद्दे को लेकर दोनों ने बैठक की है.

SASCOC and CSA meet comes out positive
SASCOC and CSA meet comes out positive

केपटाउन: देश की ओलंपिक संस्था द्वारा कुप्रशासन के कारण निलंबित क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका खेल महासंघ और ओलंपिक समिति (SASCOC) के साथ उसकी बैठक सकारात्मक रही.

SASCOC and CSA meet comes out positive
दक्षिण अफ्रीकी फैंस

CSA में प्रशासनिक ढांचा अस्त-व्यस्त है और उसे भ्रष्टाचार तथा नस्ली भेदभाव के आरोपों का सामना करना पड़ा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट बोर्ड को पिछले हफ्ते उस समय झटका लगा जब SASCOC ने उसे खेल से अलग होने को कहा क्योंकि वो संगठन में भ्रष्टाचार और के कई मामलों की जांच कर रहे हैं.

CSA ने कहा कि बैठक के दौरान कुछ अहम मुद्दों की पहचान की गई है.

CSA ने मंगलवार को बयान में कहा, "इस बैठक से क्रिकेट की बेहतरी के लिए और कार्यकारी संचालन के हित में सहयोगपूर्ण रवैये के साथ आगे बढ़ने का नजरिया मिला."

SASCOC and CSA meet comes out positive
CSA का बयान

बयान में कहा गया कि बैठक में हिस्सा लेने वाले CSA की सदस्य परिषद के प्रतिनिधियों और SASCOC के बोर्ड निदेशकों ने अहम मुद्दों की पहचान की गई और उन पर चर्चा की गई.

दोनों संस्थाओं ने सहमति जताई कि 17 सितंबर 2020 को होने वाली संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन मानलों पर आगे चर्चा की जाएगी.

हालांकि मीटिंग में किन मुद्दों की पहचीन की गई है इसपर कोई अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हुआ.

केपटाउन: देश की ओलंपिक संस्था द्वारा कुप्रशासन के कारण निलंबित क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका खेल महासंघ और ओलंपिक समिति (SASCOC) के साथ उसकी बैठक सकारात्मक रही.

SASCOC and CSA meet comes out positive
दक्षिण अफ्रीकी फैंस

CSA में प्रशासनिक ढांचा अस्त-व्यस्त है और उसे भ्रष्टाचार तथा नस्ली भेदभाव के आरोपों का सामना करना पड़ा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट बोर्ड को पिछले हफ्ते उस समय झटका लगा जब SASCOC ने उसे खेल से अलग होने को कहा क्योंकि वो संगठन में भ्रष्टाचार और के कई मामलों की जांच कर रहे हैं.

CSA ने कहा कि बैठक के दौरान कुछ अहम मुद्दों की पहचान की गई है.

CSA ने मंगलवार को बयान में कहा, "इस बैठक से क्रिकेट की बेहतरी के लिए और कार्यकारी संचालन के हित में सहयोगपूर्ण रवैये के साथ आगे बढ़ने का नजरिया मिला."

SASCOC and CSA meet comes out positive
CSA का बयान

बयान में कहा गया कि बैठक में हिस्सा लेने वाले CSA की सदस्य परिषद के प्रतिनिधियों और SASCOC के बोर्ड निदेशकों ने अहम मुद्दों की पहचान की गई और उन पर चर्चा की गई.

दोनों संस्थाओं ने सहमति जताई कि 17 सितंबर 2020 को होने वाली संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन मानलों पर आगे चर्चा की जाएगी.

हालांकि मीटिंग में किन मुद्दों की पहचीन की गई है इसपर कोई अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.