हैदराबाद : भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपने अपने कमबैक के प्लान के बारे नें खुल कर बात की. 2013 में हुए स्पॉट फिक्सिंग विवाद के आरोपों से मुक्त होने के बाद वे सात साल का बैन खत्म कर इस साल सितंबर में वापसी करने वाले हैं. इतना ही नहीं श्रीसंत को केरल रणजी ट्रॉफी टीम में भी जगह मिल चुकी है.
टीम इंडिया के लिए खेलने के बारे में श्रीसंत की राय
श्रीसंत ने कहा, "अपने देश को हर कोई रीप्रेजेंट करना चाहता है. वो एक अलग ही फीलिंग होती है. 2011 वर्ल्ड कप में जैसे मैंने क्रिकेट छोड़ा था मैं वैसे ही कमबैक करना चाहता हूं इसलिए बाल बढ़ा रहा हूं, क्लीन शेव तो नहीं कर पाऊंगा लेकिन लंबे बाल और बेहतर फिटनेस के साथ लौटना चाहता हूं. मेरा लक्ष्य क्रिकेट में फर्स्ट क्लास मैच में आकर उस पहली गेंद का सामना करना है. जो बहुत जल्द होने वाला है, शायद सितंबर या अक्टूबर में. बस मैं अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जिताना चाहता हूं और अगर उस रास्ते में इंडियन टीम की बस आ गई तो वो भी पकड़ लेंगे."
बाहर की लीग खेलना चाहते हैं श्रीसंत
बाहर की लीग खेलने के बारे में श्रीसंत ने कहा, "सब कुछ बीसीसीआई के हाथ में है. केरल क्रिकेट एसोसिएशन तो साथ दे रहा है. जो दादा (सौरव गांगुली) फैसला लेंगे वो हम मान लेंगे. अगर वो मान जाते हैं तो बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि इंग्लैंड में द हंड्रेड होने वाला है. बहुत सारे कैरेबियाई लीग होता या न्यूजीलैंड में होता है टी-20 लीग. ये लीग के खेलने के लिए इंडियन क्रिकेट नहीं छोड़ना है लेकिन रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी के बाद, सीजन के बाद बाहर की लीग खेली जा सकती है."
7 साल के बैन के बीच किसी बात का पछतावा?
श्रीसंत ने कहा, "हर किसी को बोलना चाहता हूं. किसी बात का पछतावा नहीं होना चाहिए, ये कभी मत सोचों कि ये मेरे साथ क्यों हुआ. जब वो कैच पकड़ा तब मैंने नहीं पूछा कि ये मैंने क्यों पकड़ा. तो मैं कैसे बोल सकता हूं कि मेरे साथ बुरा क्यों हुआ. मेरी गलती के बिना भी मुझे बुरे दौर से जाना पड़ा. आपको यही सोचना चाहिए कि अगर आपने किसी को हर्ट नहीं किया है तो कॉन्फिडेंस होना चाहिए कि आज नहीं तो कल मैं वापस आऊंगा. अब मुझे खुद पर ज्यादा भरोसा हो गया. ये भी पता चला कि कौन मेरे साथ है और कौन मेरे साथ नहीं है."
कमबैक से पहले सौरव गांगुली से बातचीत हुई?
सात सालों के बाद इस साल सितंबर से घरेलू क्रिकेट से वापसी करने वाले श्रीसंत ने कहा, "सौरव गांगुली से तो नहीं लेकिन जॉइंट सेक्रेटरी जो हमारे केरल क्रिकेट असोसिएशन के प्रेसिडेंट भी हैं उनसे बात हुई थी. दादा ने उनसे कहा भी है कि श्रीसंत पर ध्यान दो."