अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन 28वें ओवर में ओली पोप को आउट किया और जहीर खान को सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में पछाड़ कर खुद चौथे स्थान पर आ गए. जहीर के नाम 597 अंतररास्ट्रीय विकेट्स हैं.
बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओली पोप को आउट कर अश्विन ने जहीर का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब अश्विन के नाम तीनों प्रारूपों में मिला कर 599 विकेट्स हैं. वे अब सिर्फ अनिल कुंबले (953), हरभजन सिंह (707) और कपिल देव (687) से पीछे हैं.
इसके अलावा अश्विन तीन टेस्ट विकेट ले लेते हैं तो अपने 400 टेस्ट विकेट पूरे करे लेंगे और 400 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
गौरतलब है कि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की बलखाती गेंदों के दम पर भारत ने दूधिया रोशनी में खेल जा रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रन पर समेट दिया.
यह भी पढ़ें- विराट ने डेल स्टेन के अंदाज में मनाया विकेट गिरने का जश्न, देखिए Video
अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे पटेल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर छह विकेट लिए जबकि अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. एक विकेट इशांत शर्मा को मिला जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे.