विशाखापट्टनम : दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में थ्यूनिस डी ब्रुइन को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने के मामले में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. भारत को ये मैच जीतने के लिए सिर्फ 2 विकेट की दरकरार है.
66वें मैच में हासिल की ये उपलब्धि
रविचंद्रन अश्विन ने 66 टेस्ट मैचों में ये मुकाम हासिल किया. इससे पहले मुथैया मुरलीधरन ने 66वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. मुरलीधरन ने कोलंबों में बांग्लदेश के खिलाफ 6 सितंबर 2001 को 350वां विकेट लिया था.
PAKvsSL: हसनैन की हैट्रिक हुई बेकार, श्रीलंका ने लहराया जीत का परचम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले अश्विन को 350 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 8 विकेटों की जरुरत थी. अश्विन ने पहली पारी में 7 विकेट झटके थे. वहीं दूसरी पारी में पहला विकेट झटकते ही वो सबसे तेज 350 विकेट लेने के मामले में पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.