माउंट माउंगानुई: न्यूजीलैंड ने बे ओवल मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 222 रनों के साथ किया है.
कप्तान केन विलियम्सन शतक के करीब हैं. वह 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ हेनरी निकोलस 42 रन बनाकर नाबाद.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. उसे शुरुआत भी अच्छी मिली. टॉम लाथम (4) और टॉम ब्लंडल (5) की सलामी जोड़ी को शाहीन शाह अफरीदी ने पवेलियन भेज दिया.
लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज परेशान हो गए. विलियम्सन ने पैर जमाए और अनुभवी रॉस टेलर ने उनका साथ दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. इसमें से 70 रन टेलर के थे. उनकी पारी का अंत भी अफरीदी ने 133 के कुल स्कोर पर किया.
टेलर ने अपनी पारी में 151 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया.
विलियम्सन को फिर निकोलस का साथ मिला. दोनों ने मिलकर स्टम्पस तक पाकिस्तान को चौथा विकेट नहीं लेने दिया.
दोनों के बीच अभी तक 89 रनों की साझेदारी हो चुकी है. निकोलस ने अपनी पारी में 100 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगा चुके हैं.