मुंबई :मुंबई इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वो प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन सकती है. वहीं हैदराबाद भी अंतिम-4 में पहुंचने के लिए संघर्ष करती दिख रही है. इस जीत से उसे अंतिम-4 में जाने के लिए मजबूत मिलेगी. तो वहीं हार से उसे अभियान को तगड़ा झटका लग सकता है.
हैदराबाद के लिए इस मैच में परेशानी ये है कि उसके स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर स्वदेश लौट गए हैं. मार्टिन गुप्टिल ने इस मैच में वार्नर का स्थान लिया है. संदीप शर्मा की जगह बासिल थम्पी इस मैच में मैदान पर उतर रहे हैं. मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. हैदराबाद इस समय अंकतालिका में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
वॉर्नर के बिना उतरेगी हैदराबाद
इस मैच में हैदराबाद की परेशानी ये है कि वो अपने सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बिना मैदान पर उतरेगी. वॉर्नर विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. जाते-जाते भी उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी. अपने पिछले मैच में हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से मात दी थी. इस मैच में वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.
जीत का सफर तय करना चाहेगी मुंबई इंडियंस
मुंबई को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच को जीत वो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में होगी. उपरी क्रम में रोहित, क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव लगातार अच्छा कर रहे हैं. मुंबई की गेंदबाजी उसकी ताकत है. जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा टी-20 के दिग्गज हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या और पोलार्ड लगातार अच्छा योगदान दे रहे हैं. स्पिन में जरूर क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर को थोड़ा और बेहतर करने की जरूरत है.
टीमें-
हैदराबाद : ऋद्धिमान साहा, मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), मोहम्मद नबी, विजय शंकर, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, बासिल थम्पी.
मुंबई : क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, बरिंदर शरण, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.