हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब तीन महीनों के बाद आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा के साथ भारतीय पेस बैट्री कहलाते हैं जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 'पेस बैट्री' में से एक है.
शमी ने ट्विटर के जरिए एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- फार्महाउस में मेरे सभी भाइयों के साथ क्वालिटी अभ्यास सत्र.
-
Quality practice session 🏏at my farmhouse 🏡all brothers together pic.twitter.com/UZiG0HEf0y
— Mohammad Shami (@MdShami11) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Quality practice session 🏏at my farmhouse 🏡all brothers together pic.twitter.com/UZiG0HEf0y
— Mohammad Shami (@MdShami11) July 2, 2020Quality practice session 🏏at my farmhouse 🏡all brothers together pic.twitter.com/UZiG0HEf0y
— Mohammad Shami (@MdShami11) July 2, 2020
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी को आखिरी बार गेंदबाजी करते हुए देखा गया था. टेस्ट टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी के बहुत अहम गेंदबाज हैं. अब शमी काफी फिट भी हो चुके हैं, उन्होंने साल 2018 में इंजरी के बाद बेहतरीन वापसी की थी. उन्होंने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टीम कंगारू को पहली बार हराने में अहम भूमिका अदा की थी. फिर उन्होंने 2019 विश्व कप में हैट्रिक भी ली थी.
अब नए आईसीसी नियमों के साथ टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी. इसमें से एक नियम ये है कि अब गेंदबाज गेंद पर सालइवा नहीं लगाएंगे. इस मुद्दे पर शमी ने भी अपना राय दी थी.
यह भी पढ़ें- अपने परिवार से वापस जुड़कर खुश हैं शाहिद अफ्रीदी
शमी ने कहा था, "सलाइवा का उपयोग करना हमारी आदत में शुमार है. इसे वैक्स या वैसलीन से बदलना काफी मुश्किल होगा. हमें देखना होगा कि बाकी की चीजें किस तरह से काम करती हैं और हमें कम से कम एक महीने का समय चाहिए होगा इसका आदी होने में, नहीं तो इससे निश्चित तौर पर गेंदबाजों को परेशानी होगी."