मैनचेस्टर : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला मैच विंडीज ने चार विकेट से जीता था. वहीं इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट 113 रनों से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी.
![Jason Holder and ben stokes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8145238_holder-and-stokes.jpg)
टेस्ट आलराउंडरों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया
होल्डर ने एक वेबसाइट के लिए अपने कॉलम में लिखा, " बेन स्टोक्स, निश्चित रूप से शानदार थे. वो अप्रत्याशित रूप से मैच के खिलाड़ी थे. वो बल्ले और गेंद से प्रभावशाली थे और उनकी ऊर्जा हमेशा बेहतरीन है. मुझे उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना पसंद है क्योंकि वो आपको एक कुत्ते की लड़ाई के लिए तैयार करते हैं." इंग्लैंड के उपकप्तान स्टोक्स ने होल्डर को पछाड़कर आईसीसी की ताजा टेस्ट आलराउंडरों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. स्टोक्स साथ ही बल्लेबाजों की सूची में भी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जोकि उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
![ENG vs WI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8145238_engvswi-new.jpg)
मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टोक्स, विंडीज के कप्तान होल्डर से 54 रेटिंग अंक पीछे थे, लेकिन मैच की पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 78 रन बनाने के बाद अब उन्होंने 38 अंकों की बढ़त बना ली है. स्टोक्स ने मैच में तीन विकेट भी लिए थे.
मेरी भूमिका टीम की मदद करने के लिए है
होल्डर ने कहा, " मुझे आईसीसी की व्यक्तिगत रैंकिंग से कोई फर्क नहीं पड़ा. मेरा ध्यान पूरी तरह से इस सीरीज को जीतने पर है और लोग अपनी अपनी राय बनाएंगे, ताकि मुझे इस बात का अंदेशा न हो कि मंगलवार को ऑलराउंडर की रैंकिंग में स्टोक्स मुझसे ऊपर चले गए. मेरी भूमिका टीम की मदद करने के लिए है और ये सब मायने रखता है."
-
1st Test → 🌴
— ICC (@ICC) July 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2nd Test → 🏴
3rd Test → ❓#ENGvWI final Test preview: https://t.co/9e9EntoO6t pic.twitter.com/l7quW2REww
">1st Test → 🌴
— ICC (@ICC) July 23, 2020
2nd Test → 🏴
3rd Test → ❓#ENGvWI final Test preview: https://t.co/9e9EntoO6t pic.twitter.com/l7quW2REww1st Test → 🌴
— ICC (@ICC) July 23, 2020
2nd Test → 🏴
3rd Test → ❓#ENGvWI final Test preview: https://t.co/9e9EntoO6t pic.twitter.com/l7quW2REww
होल्डर की टीम को विज्डन ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखने के लिए केवल एक ड्रॉ की जरूरत है क्योंकि उन्होंने पिछली बार अपने घर में सीरीज जीती थी. साथ ही वेस्टइंडीज की टीम के पास 1988 के बाद से पहली बार इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीतने का मौका होगा.