ETV Bharat / sports

डीआरएस पर फैसला लेने में देरी करना स्वीकार नहीं : विराट कोहली - विराट कोहली news

कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'प्रबंधन के तौर पर हमारा मानना है कि इस तरह की गलतियां (देर से फैसला करना) शीर्ष स्तर पर नहीं की जा सकती हैं. किसी महत्वपूर्ण मैच में ऐसा करना महंगा पड़ सकता है.'

Virat Kohli
Virat Kohli
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:40 AM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भारतीय टीम के डीआरएस लेने में देरी के कारण जीवनदान हासिल करने के बाद 30 महत्वपूर्ण रन बनाए जो आखिर में निर्णायक साबित हुए और कप्तान विराट कोहली ने इस तरह की गलती को अस्वीकार्य करार दिया.

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में नटराजन की गेंद वेड के पैड पर लगी थी. अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया. भारतीय टीम ने कुछ देर चर्चा के बाद अपील करने का फैसला किया और अंपायर ने डीआरएस का संकेत दिया.

Virat Kohli, AUS vs IND
मैथ्यू वेड

वेड ने हालांकि तुरंत ही इस पर आपत्ति जतायी क्योंकि डीआरएस लेने के लिए तय 15 सेकेंड का समय समाप्त हो चुका था. इसके बाद डीआरएस लेने का फैसला पलट दिया गया.

कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वह सीधी गेंद थी और साफ एलबीडब्ल्यू था लेकिन हम तब भी चर्चा करते रहे कि क्या गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी और फिर रिव्यू का फैसला किया लेकिन अंपायर ने कहा कि अब कुछ नहीं किया जा सकता है.'

Virat Kohli, AUS vs IND
विराट कोहली

उन्होंने कहा, 'प्रबंधन के तौर पर हमारा मानना है कि इस तरह की गलतियां (देर से फैसला करना) शीर्ष स्तर पर नहीं की जा सकती हैं. किसी महत्वपूर्ण मैच में ऐसा करना महंगा पड़ सकता है.'

टीवी रीप्ले से पता चला कि एलबीडब्ल्यू का फैसला भारत के पक्ष में जाता. भारत को यह बात अखर रही है कि ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से मैच जीता जबकि वेड ने उस जीवनदान के बाद अपने स्कोर में 30 रन और जोड़े थे.

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भारतीय टीम के डीआरएस लेने में देरी के कारण जीवनदान हासिल करने के बाद 30 महत्वपूर्ण रन बनाए जो आखिर में निर्णायक साबित हुए और कप्तान विराट कोहली ने इस तरह की गलती को अस्वीकार्य करार दिया.

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में नटराजन की गेंद वेड के पैड पर लगी थी. अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया. भारतीय टीम ने कुछ देर चर्चा के बाद अपील करने का फैसला किया और अंपायर ने डीआरएस का संकेत दिया.

Virat Kohli, AUS vs IND
मैथ्यू वेड

वेड ने हालांकि तुरंत ही इस पर आपत्ति जतायी क्योंकि डीआरएस लेने के लिए तय 15 सेकेंड का समय समाप्त हो चुका था. इसके बाद डीआरएस लेने का फैसला पलट दिया गया.

कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वह सीधी गेंद थी और साफ एलबीडब्ल्यू था लेकिन हम तब भी चर्चा करते रहे कि क्या गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी और फिर रिव्यू का फैसला किया लेकिन अंपायर ने कहा कि अब कुछ नहीं किया जा सकता है.'

Virat Kohli, AUS vs IND
विराट कोहली

उन्होंने कहा, 'प्रबंधन के तौर पर हमारा मानना है कि इस तरह की गलतियां (देर से फैसला करना) शीर्ष स्तर पर नहीं की जा सकती हैं. किसी महत्वपूर्ण मैच में ऐसा करना महंगा पड़ सकता है.'

टीवी रीप्ले से पता चला कि एलबीडब्ल्यू का फैसला भारत के पक्ष में जाता. भारत को यह बात अखर रही है कि ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से मैच जीता जबकि वेड ने उस जीवनदान के बाद अपने स्कोर में 30 रन और जोड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.