हैमिल्टन : न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने अपने कप्तान केन विलियमसन को विंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जमाने के बाद जश्न मनाने के तरीके को लेकर ट्रोल किया. उन्होंने हैमिल्टन के सेडन पार्क में जारी विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 251 रन बनाए जो उन्होंने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्रेनिंग करने की अनुमति देने से किया इनकार
412 गेंदों का सामना कर उन्होंने इतने रन बनाए. इससे पहले उन्होंने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 242 रनों की नाबाद पारी खेली थी. फिर साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन बनाए थे. अब 2020 में विंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से 251 रन निकले हैं. 412 गेंदों का सामना कर उन्होंने इस पारी में 34 चौके और दो छक्के लगाए.
-
“Sorry guys I didn’t really want to do that but it’s my job so I kinda had to.” pic.twitter.com/HvbIfuuftI
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) December 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">“Sorry guys I didn’t really want to do that but it’s my job so I kinda had to.” pic.twitter.com/HvbIfuuftI
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) December 4, 2020“Sorry guys I didn’t really want to do that but it’s my job so I kinda had to.” pic.twitter.com/HvbIfuuftI
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) December 4, 2020
केन की एक ओर जहां सभी तारीफ कर रहे हैं वहीं उनके टीममेट जिमी ने उनको ट्रोल कर दिया. उन्होंने केन के 200 बनाने के बाद बल्ला उठाते हुए चेहरे के हाव भाव का मजाक बनाया.
जिमी ने वो फोटो शेयर कर लिखा- 'माफ करना मैं ये करना नहीं चाहता लेकिन ये मेरा काम है इसलिए मैं ऐसा कर रहा हूं.'
यह भी पढ़ें- NZ vs WI : विलियमसन ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक, 251 रन बना कर हुए आउट
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन सात विकेट खोकर 519 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी. टॉम लाथम ने 86 रन बनाए और काइल जैमीसन ने अर्धशतक जमाया.