ETV Bharat / sports

चोटिल बाबर का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 2:32 PM IST

अंगूठे की चोट से उबर रहे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मॉनगानुई में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट में खेलना संदिग्ध है.

babar azam
babar azam

कराची : पाकिस्तान की तरफ से पिछले साल से तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बाबर 12 दिसंबर को क्वीन्सटाउन में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण वो तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए.

babar azam
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

सूत्रों के अनुसार, ''बाबर अभी चोट से उबर रहे हैं और हल्का अभ्यास कर पा रहे हैं लेकिन अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि वो पहले टेस्ट मैच के लिये पूरी तरह फिट हो जाएंगे.'' पाकिस्तान ने उप कप्तान शादाब खान की अगुवाई में शुक्रवार को ऑकलैंड में पहला टी20 गंवा दिया था. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के अंगूठे में भी फ्रैक्चर है और उन्हें 12 दिन के विश्राम की सलाह दी गई है.

मिसबाह की जगह पाकिस्तान चयनसमिति के अध्यक्ष बने वसीम

इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 18.5 ओवर में 156/5 का स्कोर बनाकर ये मैच अपने नाम किया. इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच हैमिल्टन में जारी है.

कराची : पाकिस्तान की तरफ से पिछले साल से तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बाबर 12 दिसंबर को क्वीन्सटाउन में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण वो तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए.

babar azam
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

सूत्रों के अनुसार, ''बाबर अभी चोट से उबर रहे हैं और हल्का अभ्यास कर पा रहे हैं लेकिन अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि वो पहले टेस्ट मैच के लिये पूरी तरह फिट हो जाएंगे.'' पाकिस्तान ने उप कप्तान शादाब खान की अगुवाई में शुक्रवार को ऑकलैंड में पहला टी20 गंवा दिया था. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के अंगूठे में भी फ्रैक्चर है और उन्हें 12 दिन के विश्राम की सलाह दी गई है.

मिसबाह की जगह पाकिस्तान चयनसमिति के अध्यक्ष बने वसीम

इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 18.5 ओवर में 156/5 का स्कोर बनाकर ये मैच अपने नाम किया. इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच हैमिल्टन में जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.