कराची : पाकिस्तान की तरफ से पिछले साल से तीनों प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बाबर 12 दिसंबर को क्वीन्सटाउन में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण वो तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए.
सूत्रों के अनुसार, ''बाबर अभी चोट से उबर रहे हैं और हल्का अभ्यास कर पा रहे हैं लेकिन अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि वो पहले टेस्ट मैच के लिये पूरी तरह फिट हो जाएंगे.'' पाकिस्तान ने उप कप्तान शादाब खान की अगुवाई में शुक्रवार को ऑकलैंड में पहला टी20 गंवा दिया था. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के अंगूठे में भी फ्रैक्चर है और उन्हें 12 दिन के विश्राम की सलाह दी गई है.
मिसबाह की जगह पाकिस्तान चयनसमिति के अध्यक्ष बने वसीम
इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 18.5 ओवर में 156/5 का स्कोर बनाकर ये मैच अपने नाम किया. इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच हैमिल्टन में जारी है.