पोचेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका) : भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला किसी हाईवोल्टेज मैच से कम नहीं होगा. यहां तक की इन दोनों टीमों के बीच किसी भी टूर्नामेंट में होने वाले मुकाबलों को फाइनल से भी बड़े मुकाबले का तमगा हासिल है. ये 10वीं बार होगा जब आईसीसी के मार्की ईवेंट में दक्षिण एशियाई प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे का सामना करेंगे.
भारत का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 विश्व कप में हुए मुकाबलों में से पाकिस्तान ने ज्यादा मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 मुकाबलें खेले गए हैं जिसमें से 5 बार पाकिस्तान और 4 बार भारत ने जीत दर्ज की है. मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि चार बार के चैंपियन भारत ने पिछले तीन मौकों पर पाकिस्तान को अंडर-19 विश्व कप में शिकस्त दी है.
भारत-पाकिस्तान ने इन टीमों को हराया
सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले भारत ने श्रीलंका, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराया. वहीं दूसरी तरफ दो बार की चैंपियन पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान को हराया. पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच हुआ मैच बेनतीजा रहा था.
अंडर-19 विश्वकप में 9 बार हुई भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए किसका पलड़ा भारी
साल 2018 में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से करारी मात दी थी. प्रियम गर्ग के नेतृत्व में भारत एक बार फिर जीतने के इरादे से उतरेगा. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया था. वहीं पाकिस्तान ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया.
-
Getting ready for tomorrow's semi-final.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
We caught up with talented leg-spinner Ravi Bishnoi who showed us his array of subtle variations at the nets.#U19CWC | #FutureStars pic.twitter.com/MTKanIWfED
">Getting ready for tomorrow's semi-final.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 3, 2020
We caught up with talented leg-spinner Ravi Bishnoi who showed us his array of subtle variations at the nets.#U19CWC | #FutureStars pic.twitter.com/MTKanIWfEDGetting ready for tomorrow's semi-final.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 3, 2020
We caught up with talented leg-spinner Ravi Bishnoi who showed us his array of subtle variations at the nets.#U19CWC | #FutureStars pic.twitter.com/MTKanIWfED
टीमें :
भारत : प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभंग हेग्डे, यशस्वी जायसवाल, ध्रूल जुरेल (विकेटकीपर), कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शास्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्देश वीर
पाकिस्तान : रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बांग्लाजई, अनिश अली खान, फहद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मुहम्मद हुराइरा, मोहम्मद वसीम, मुहम्मद शहजाद, कासीम अकरम, ताहिर हुसैन