नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट प्रशंसकों को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुनने को कहा और प्रशंसकों ने महेंद्र सिंह धोनी को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना. धोनी ने 2014 में टेस्ट और 2017 में सीमित ओवरों में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
-
Tell us who your favourite captain of the decade is.
— ICC (@ICC) December 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Go 👇
">Tell us who your favourite captain of the decade is.
— ICC (@ICC) December 25, 2019
Go 👇Tell us who your favourite captain of the decade is.
— ICC (@ICC) December 25, 2019
Go 👇
आईसीसी ने लिखा, "हमको बताएं कि इस दशक का आपका पसंदीदा कप्तान कौन है?"
एक फैन ने कहा, "पसंदीदा कप्तान, पंसदीदा विकेटकीपर और पसंदीदा खिलाड़ी, वन मैन-एमएस धोनी."
एक अन्य ने लिखा, "एमएस धोनी. अब तक का सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक."
सीमा पार से भी एक फैन ने कहा, "एमएस धोनी को पाकिस्तान की तरफ से प्यार और सम्मान."