ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ 2017 के हैंडिग्ले टेस्ट के प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं शाई होप -  शाई होप

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जैव सुरक्षित वातावरण में फिर से वेस्टइंडीज के लिए लंबी पारियां खेलने में सफल रहेंगे.

Shai Hope
Shai Hope
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 12:02 PM IST

मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2017 में हैंडिग्ले टेस्ट में किए गए शानदार प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहेंगे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि लंबे प्रारूप में उनके आंकड़े अनुकूल नहीं हैं.

होप ने 2017 में हैंडिग्ले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाए थे जिससे वेस्टइंडीज ने इस मैच में 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी. इसके बाद होप टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा पाए है.

Shai Hope, ENGvsWI
शाई होप

होप ने आठ जुलाई से शुरू होने वाली श्रृंखला से पूर्व वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए मीडिया से कहा, "मुझे खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं. ऐसा नहीं है कि मैंने पहले ऐसा नहीं किया है."

वेस्टइंडीज मार्च के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला की तैयारी कर रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से हीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप्प पड़ा है.

वेस्टइंडीज मैनचेस्टर में अपनी टीमों के बीच दो अभ्यास मैच खेलेगा और इसके बाद पहले टेस्ट मैच के लिए साउथम्पटन जाएगा. तीन दिवसीय अभ्यास मैच 23 जून से जबकि चार दिवसीय मैच 29 जून से खेला जाएगा.

Shai Hope, ENGvsWI
शाई होप

होप ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जैव सुरक्षित वातावरण में फिर से वेस्टइंडीज के लिए लंबी पारियां खेलने में सफल रहेंगे. उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टेस्ट मैचों में नहीं चल पाए और अब वह लंबे प्रारूप के अपने रिकॉर्ड में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा, "लाल गेंद से क्रिकेट खेलना मुझे बहुत पसंद है लेकिन रन और रिकॉर्ड वैसा नहीं है जैसा हम चाहते हैं. मैं इस पर काम रहा हूं. मैं अभी किसी चीज को गलत नहीं कह सकता क्योंकि मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मैंने अलग तरह से तैयारियां की हैं."

बता दें कि होप ने साल 2015 में इंग्लैंड के ही खिलाफ डेब्यू किया था. खेले गए 31 टेस्ट मैचों में 27.2 की औसत से उन्होंने 1498 रन बनाए हैं. उनके नाम दो शतक और पांच अर्धशतक दर्ज है. ये दोनों ही शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाए हैं.

मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2017 में हैंडिग्ले टेस्ट में किए गए शानदार प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहेंगे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि लंबे प्रारूप में उनके आंकड़े अनुकूल नहीं हैं.

होप ने 2017 में हैंडिग्ले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाए थे जिससे वेस्टइंडीज ने इस मैच में 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी. इसके बाद होप टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा पाए है.

Shai Hope, ENGvsWI
शाई होप

होप ने आठ जुलाई से शुरू होने वाली श्रृंखला से पूर्व वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए मीडिया से कहा, "मुझे खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं. ऐसा नहीं है कि मैंने पहले ऐसा नहीं किया है."

वेस्टइंडीज मार्च के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला की तैयारी कर रहा है. कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से हीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप्प पड़ा है.

वेस्टइंडीज मैनचेस्टर में अपनी टीमों के बीच दो अभ्यास मैच खेलेगा और इसके बाद पहले टेस्ट मैच के लिए साउथम्पटन जाएगा. तीन दिवसीय अभ्यास मैच 23 जून से जबकि चार दिवसीय मैच 29 जून से खेला जाएगा.

Shai Hope, ENGvsWI
शाई होप

होप ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जैव सुरक्षित वातावरण में फिर से वेस्टइंडीज के लिए लंबी पारियां खेलने में सफल रहेंगे. उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टेस्ट मैचों में नहीं चल पाए और अब वह लंबे प्रारूप के अपने रिकॉर्ड में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा, "लाल गेंद से क्रिकेट खेलना मुझे बहुत पसंद है लेकिन रन और रिकॉर्ड वैसा नहीं है जैसा हम चाहते हैं. मैं इस पर काम रहा हूं. मैं अभी किसी चीज को गलत नहीं कह सकता क्योंकि मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मैंने अलग तरह से तैयारियां की हैं."

बता दें कि होप ने साल 2015 में इंग्लैंड के ही खिलाफ डेब्यू किया था. खेले गए 31 टेस्ट मैचों में 27.2 की औसत से उन्होंने 1498 रन बनाए हैं. उनके नाम दो शतक और पांच अर्धशतक दर्ज है. ये दोनों ही शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.