ETV Bharat / sports

सचिन और कोहली के सुपर फैन का होगा सम्मान - बैंगलोर क्रिकेट फ्रैनचाइज

"जबरा क्रिकेट फैन" डिजिटल कैम्पेन के लॉन्च के दौरान ये घोषणा की गई कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सुपर फैन सुधीर कुमार गौतम और भारतीय कप्तान विराट कोहली के सबसे बड़े प्रशंसक सुगुमार कुमार को ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड से संम्मानित किया जाएगा.

सुपर फैन
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 5:32 PM IST

मुंबई: महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े प्रशंसक सुधीर कुमार गौतम के साथ विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सुपर फैन सुगुमार कुमार को ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड दिया जाएगा.

मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे ये घोषणा की गई जिसके बाद सुधीर और सुगुमार ने मिलकर सचिन का जन्मदिन को मनाते हुए केक काटा. हाल ही में सुधीर को ये पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी.

सुगुमार कुमार
सुगुमार कुमार

सुधीर ने इस पुरस्कार को अपने 'भगवान' सचिन तेंदुलकर को समर्पित किया है. दूसरी ओर, सुगुमार बैंगलोर क्रिकेट फ्रैनचाइजी के सुपर फैन हैं. उन्होंने 2008 से लेकर आज तक एक भी मैच मिस नहीं किया है.

आपको बता दें सुगुमार 2014 में दुबई में हुए चार मैच भी देखने पहुंचे थे और हमेशा अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए खुद को लाल रंग (आरसीबी का रंग) से पेंट करते हैं.

सचिन के 46वें जन्म दिवस पर सुधीर ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैम्पेन (जबरा क्रिकेट फैन) भी लॉन्च किया जिसमें दुनिया भर के प्रशंसक सचिन से जुड़ी उनकी बेस्ट मेमोरी को एक विडियो के जरिए शेयर करेंगे.

ये कैम्पेन 2019 क्रिकेट वल्र्ड कप के पूरा होने तक सक्रिय रहेगा और टॉप विडियो पोस्ट को एक किताब में छापकर सचिन तेंदुलकर को समर्पित की जाएगी.

सुधीर कुमार गौतम
सुधीर कुमार गौतम

सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर गौतम को मिलेगा 'ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड'

सुगुमार ने कहा,"मुझे इस बात कि बेहद खुशी है कि सुधीर अन्ना और मुझे इस सम्मानजनक अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है और साथ ही ये जानकर और भी खुशी हुई कि पहली बार प्रशंसकों के सबसे प्रिय क्षणों को किताब के रूप मे छापा जाएगा."

इस खास मौके पर सुधीर ने कहा,"हर एक फैन के पास सचिन सर कि कोई खास मेमोरी जरूर होगी. इस पहल के जरिए मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा फैन्स आएं और अपनी बेस्ट सचिन मेमोरी शेयर करें जिसे फिर सचिन सर को समर्पित एक किताब मे डाला जाएगा."

मुंबई: महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े प्रशंसक सुधीर कुमार गौतम के साथ विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सुपर फैन सुगुमार कुमार को ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड दिया जाएगा.

मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे ये घोषणा की गई जिसके बाद सुधीर और सुगुमार ने मिलकर सचिन का जन्मदिन को मनाते हुए केक काटा. हाल ही में सुधीर को ये पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी.

सुगुमार कुमार
सुगुमार कुमार

सुधीर ने इस पुरस्कार को अपने 'भगवान' सचिन तेंदुलकर को समर्पित किया है. दूसरी ओर, सुगुमार बैंगलोर क्रिकेट फ्रैनचाइजी के सुपर फैन हैं. उन्होंने 2008 से लेकर आज तक एक भी मैच मिस नहीं किया है.

आपको बता दें सुगुमार 2014 में दुबई में हुए चार मैच भी देखने पहुंचे थे और हमेशा अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए खुद को लाल रंग (आरसीबी का रंग) से पेंट करते हैं.

सचिन के 46वें जन्म दिवस पर सुधीर ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैम्पेन (जबरा क्रिकेट फैन) भी लॉन्च किया जिसमें दुनिया भर के प्रशंसक सचिन से जुड़ी उनकी बेस्ट मेमोरी को एक विडियो के जरिए शेयर करेंगे.

ये कैम्पेन 2019 क्रिकेट वल्र्ड कप के पूरा होने तक सक्रिय रहेगा और टॉप विडियो पोस्ट को एक किताब में छापकर सचिन तेंदुलकर को समर्पित की जाएगी.

सुधीर कुमार गौतम
सुधीर कुमार गौतम

सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर गौतम को मिलेगा 'ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड'

सुगुमार ने कहा,"मुझे इस बात कि बेहद खुशी है कि सुधीर अन्ना और मुझे इस सम्मानजनक अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है और साथ ही ये जानकर और भी खुशी हुई कि पहली बार प्रशंसकों के सबसे प्रिय क्षणों को किताब के रूप मे छापा जाएगा."

इस खास मौके पर सुधीर ने कहा,"हर एक फैन के पास सचिन सर कि कोई खास मेमोरी जरूर होगी. इस पहल के जरिए मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा फैन्स आएं और अपनी बेस्ट सचिन मेमोरी शेयर करें जिसे फिर सचिन सर को समर्पित एक किताब मे डाला जाएगा."

Intro:Body:

सचिन और कोहली के सुपर फैन का होगा सम्मान



 



"जबरा क्रिकेट फैन" डिजिटल कैम्पेन के लॉन्च के दौरान ये घोषणा की गई कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सुपर फैन सुधीर कुमार गौतम और भारतीय कप्तान विराट कोहली के सबसे बड़े प्रशंसक सुगुमार कुमार को ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड से संम्मानित किया जाएगा.



मुंबई: महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े प्रशंसक सुधीर कुमार गौतम के साथ विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सुपर फैन सुगुमार कुमार को ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड दिया जाएगा.



मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे ये घोषणा की गई जिसके बाद सुधीर और सुगुमार ने मिलकर सचिन का जन्मदिन को मनाते हुए केक काटा. हाल ही में सुधीर को ये पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी.



सुधीर ने इस पुरस्कार को अपने 'भगवान' सचिन तेंदुलकर को समर्पित किया है. दूसरी ओर, सुगुमार बैंगलोर क्रिकेट फ्रैनचाइजी के सुपर फैन हैं. उन्होंने 2008 से लेकर आज तक एक भी मैच मिस नहीं किया है.



आपको बता दें सुगुमार 2014 में दुबई में हुए चार मैच भी देखने पहुंचे थे और हमेशा अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए खुद को लाल रंग (आरसीबी का रंग) से पेंट करते हैं.



सचिन के 46वें जन्म दिवस पर सुधीर ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैम्पेन (जबरा क्रिकेट फैन) भी लॉन्च किया जिसमें दुनिया भर के प्रशंसक सचिन से जुड़ी उनकी बेस्ट मेमोरी को एक विडियो के जरिए शेयर करेंगे.



ये कैम्पेन 2019 क्रिकेट वल्र्ड कप के पूरा होने तक सक्रिय रहेगा और टॉप विडियो पोस्ट को एक किताब में छापकर सचिन तेंदुलकर को समर्पित की जाएगी.



सुगुमार ने कहा,"मुझे इस बात कि बेहद खुशी है कि सुधीर अन्ना और मुझे इस सम्मानजनक अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है और साथ ही ये जानकर और भी खुशी हुई कि पहली बार प्रशंसकों के सबसे प्रिय क्षणों को किताब के रूप मे छापा जाएगा."



इस खास मौके पर सुधीर ने कहा,"हर एक फैन के पास सचिन सर कि कोई खास मेमोरी जरूर होगी. इस पहल के जरिए मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा फैन्स आएं और अपनी बेस्ट सचिन मेमोरी शेयर करें जिसे फिर सचिन सर को समर्पित एक किताब मे डाला जाएगा."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.