हैदराबाद: आज विश्व के नामी तेज गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. मैक्ग्रा का जन्म 9 फरवरी, 1970 को हुआ था. अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने अच्छे से अच्छे बल्लेबाज को खूब परेशानी में डाला. मैक्ग्रा ने अपनी रफ्तार, लाइन और लेंथ से लंबे समय तक बल्लेबाजों को बहुत डराया.
अपने अकेले दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को कई मुकाबले और टूर्नामेंट्स भी जीताए. अपने करियर के दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स भी बनाए. ग्लेन मैक्ग्रा ने साल 1993 में अपना पहला मुकाबला खेला था और 2007 के एकदिवसीय विश्व कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा था.
51 वर्षीय मैक्ग्रा के नाम पर 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट, 250 वनडे मैचों में 381 और दो टी20I मुकाबलों में पांच विकेट दर्ज है.
इतिहास के पन्नों से: इंग्लैंड के 1933 से 2017 तक के भारत दौरे की पूरी कहानी
आज हम आपको ग्लेन मैक्ग्रा के करियर से जुड़े कुछ बेहद ही खास और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स बताने जा रहे हैं.
- ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज है. वनडे में उन्होंने (381) विकेट लिए, जबकि लाल गेंद के साथ (563) विकेट अपनी झोली में डाले.
- बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं.
- एकदिवसीय विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी मैक्ग्रा के नाम पर ही दर्ज है. उन्होंने 39 मैचों में 71 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियल के बाहर का रास्ता दिखाया.
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा (949) के नाम पर ही दर्ज है.
- मैक्ग्रा विश्व के एकमात्र गेंदबाज है, जिन्होंने 104 खिलाड़ियों को शून्य पर आउट किया हो.
- ग्लेन मैक्ग्रा के नाम पर 1999, 2003 और 2007 के वनडे विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड भी है.
- वनडे विश्व कप सबसे बढ़िया गेंदबाजी के आंकड़ें भी मैक्ग्रा के नाम पर ही दर्ज है. उन्होंने 2003 के वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ 7/15 के आंकड़ें दर्ज किए थे.
- 2007 में जब ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप जीता था, तब ग्लेन मैक्ग्रा 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने थे.
-- अखिल गुप्ता