नई दिल्ली: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए जरूरी ब्रेक, जो कोरोनोवायरस महामारी के कारण आया है एक "स्वागत योग्य आराम" है क्योंकि वे अब खुद को फिर से तरोताजा कर सकते हैं और कुछ आवश्यक आराम कर सकते हैं. भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि न्यूजीलैंड के लंबे दौरे के बाद खिलाड़ी इस समय का उपयोग खुद को फिर से सक्रिय करने के लिए कर सकते हैं. भारत ने न्यूजीलैंड में पांच टी 20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेले थे.
रेस्ट मिलना सही होगा
दुनिया भर के अन्य खेलों की तरह कोरोनवायरस के प्रकोप के कारण क्रिकेट के सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंट्स को रद या स्थगित करना पड़ा.
शास्त्री ने कहा, "ये (रेस्ट) एक बुरी बात नहीं हो सकती है क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे के अंत में आप मानसिक थकान, शारीरिक फिटनेस और चोटों के कारण कुछ कमी दिख सकती हैं." जिसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते.
शास्त्री इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और नासिर हुसैन को पॉडकास्ट के दौरान बोल रहे थे.
हमने पिछले 10 महीनों में बहुत क्रिकेट खेला
उन्होंने कहा, "पिछले दस महीनों में हमने जितना क्रिकेट खेला है. मेरे जैसे लोग और सहयोगी स्टाफ के कुछ अन्य लोग, हम 23 मई को इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए भारत से चले गए थे. हम 10 या 11 दिनों के लिए घर पर रहे हैं.
शास्त्री ने कहा, ''ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों प्रारूप खेले हैं, इसलिए आप कल्पना कर सकते हैं कि उनकी क्या हालत होगी. विशेष रूप से मैदान पर होने पर. टी 20 से टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरना और वो सारी यात्रा जो उस समय तक चलती है क्योंकि हमने काफी यात्रा की थी.''
हमें पता चला कि कुछ होने वाला है
विश्व कप के बाद, भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की यात्रा की, फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक लंबी घरेलू सीरीज खेली, जिसके बाद न्यूजीलैंड का पूरा दौरा किया. उन्होंने कहा, ''दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान यात्रा में होने के कारण हमें लग गया था कि ऐसा कुछ होगा. बीमारी उसी समय फैलना शुरू हुई थी. दूसरा वनडे रद्द होने के बाद हम समझ गए कि लॉकडाउन जरूरी है.''
शास्त्री ने कहा, ''ऐसे समय में हम सभी का फर्ज है कि लोगों को जागरूक बनाएं. क्रिकेट इस समय दिमाग मे होना भी नहीं चाहिए. विराट ने संदेश दिया है, दूसरे भी दे रहे हैं. उन्हें पता है कि मामला गंभीर है और अभी क्रिकेट जरूरी नहीं है.''