जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला का पहला मुकाबला जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर और कप्तान क्विंटन डिकाक की 69-69 रन की पारी से सात विकेट पर 256 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड ने 40 गेंद बाकी रहते आठ विकेट गंवा कर इस मुकाबले को जीत लिया.
-
A nervy finish for England, but they creep over the line by two wickets to draw the series 1-1 🏴 🏆 🇿🇦 #SAvENG | #PinkDay pic.twitter.com/SlbIYo0z28
— ICC (@ICC) February 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A nervy finish for England, but they creep over the line by two wickets to draw the series 1-1 🏴 🏆 🇿🇦 #SAvENG | #PinkDay pic.twitter.com/SlbIYo0z28
— ICC (@ICC) February 9, 2020A nervy finish for England, but they creep over the line by two wickets to draw the series 1-1 🏴 🏆 🇿🇦 #SAvENG | #PinkDay pic.twitter.com/SlbIYo0z28
— ICC (@ICC) February 9, 2020
सलामी बल्लेबाजों जानी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 61 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई. ब्यूरान हेंड्रिक्स (59 रन पर तीन विकेट) ने खतरनाक दिख रहे बेयरस्टा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.
बेयरस्टो ने सिर्फ 23 गेंद में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए इसके दो ओवर बाद लुथो सिपाम्ला (42 रन पर एक विकेट) ने राय की 21 गेंद में 21 रन की पारी को अंत किया. कप्तान इयोन मोर्गन (नौ रन) भी कुछ खास नहीं कर सके और हेंड्रिक्स का दूसरा शिकार बने. इसके बाद जो रूट (49) और डेनली ने 76 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी.
रूट एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए और तबरेज शम्सी की गेंद पर पवेलियन लौटे. डेनली को इसके बाद टाम बैंटन (32) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने स्कोर को 232 रन तक पहुंचाया. इसके बाद लुंगी एनगिडी ने जल्दी जल्दी तीन विकेट झटक कर दक्षिण अफ्रीका को वापसी कराई, लेकिन मोईन अली (17) ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिला दी. दक्षिण अफ्रीका के लिए हेंड्रिक्स और एनगिडी ने तीन-तीन विकेट लिए.
इससे पहले टास गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए मिलर ने 53 गेंद की तेज तर्रार पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए कप्तान क्विंटन डिकाक ने पारी का आगाज करते हुए 69 रन बनाए.
पदार्पण कर रहे शाकिब मोहम्मद (17 रन पर एक विकेट) ने पारी के आठवें ओवर में रीजा हेन्ड्रिक्स (11) को बोल्ड कर एकदिवसीय करियर का पहला विकेट लिया. डि काक और तेंबा बावुमा (29) ने इसके बाद 66 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. इस साझेदारी को राशिद ने बावुमा को आउट कर तोड़ा.
राशिद ने डी काक को भी चलता किया जिन्होंने 81 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. डिकाक के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा रही थी जिसे मिलर ने संभाला, उन्होंने आखिरी ओवरों में तेजी से रन जुटाए जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सकी. राशिद खान इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 51 रन देकर तीन विकेट चटकाए.