ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर टेस्ट : इंग्लैंड ने दूसरी पारी घोषित की, रूट और बर्न्स ने लगाया अर्धशतक

इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 226/2 पर घोषित करके वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया है.

Eng v WI 3rd Test
Eng v WI 3rd Test
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:10 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:59 PM IST

मैनचेस्टर : इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 2 विकेट खोकर 226 रनों पर घोषित कर दी. इसी के साथ वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट करके इंग्लैंड ने 399 रनों की बढ़त ले ली है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रनों का स्कोर बनाया था.

ENGvsWI
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

इससे पहले वेस्टइंडीज को 197 रनों पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में ठोस शुरुआत की और दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में रोरी बर्न्स 90 रन और कप्तान जो रूट के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट पर 226 रन बनाकर पारी घोषित की. डॉम सिबले ने 56 रन बनाए.

इससे पहले, विंडीज ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 137 रनों के साथ की थी. जेसन होल्डर और शेन डॉवरिच ने पारी को आगे बढ़ाया. होल्डर अपने अर्धशतक से चार रन दूर थे तभी ब्रॉड ने उनको एलबीडब्ल्यू कर विंडीज का सातवां झटका दिया। होल्डर ने अपनी 46 रनों की पारी में 82 गेंदों का सामना कर छह चौके मारे.

रखीम कोर्नवाल (10) और केमार रोच (0) को ब्रॉड ने लगातार दो गेंदों पर आउट कर विंडीज का स्कोर 188 रनों पर नौ विकेट कर दिया. ब्रॉड ने डॉवरिच को 37 के निजी स्कोर पर आउट कर विंडीज की पारी का अंत किया.

मैनचेस्टर : इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 2 विकेट खोकर 226 रनों पर घोषित कर दी. इसी के साथ वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट करके इंग्लैंड ने 399 रनों की बढ़त ले ली है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रनों का स्कोर बनाया था.

ENGvsWI
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

इससे पहले वेस्टइंडीज को 197 रनों पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में ठोस शुरुआत की और दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में रोरी बर्न्स 90 रन और कप्तान जो रूट के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट पर 226 रन बनाकर पारी घोषित की. डॉम सिबले ने 56 रन बनाए.

इससे पहले, विंडीज ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 137 रनों के साथ की थी. जेसन होल्डर और शेन डॉवरिच ने पारी को आगे बढ़ाया. होल्डर अपने अर्धशतक से चार रन दूर थे तभी ब्रॉड ने उनको एलबीडब्ल्यू कर विंडीज का सातवां झटका दिया। होल्डर ने अपनी 46 रनों की पारी में 82 गेंदों का सामना कर छह चौके मारे.

रखीम कोर्नवाल (10) और केमार रोच (0) को ब्रॉड ने लगातार दो गेंदों पर आउट कर विंडीज का स्कोर 188 रनों पर नौ विकेट कर दिया. ब्रॉड ने डॉवरिच को 37 के निजी स्कोर पर आउट कर विंडीज की पारी का अंत किया.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.