ETV Bharat / sports

ईसीबी को देश की जगह आईपीएल को तरजीह देने वाले खिलाड़ियों के पैसे काटने चाहिए: बॉयकॉट

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के खिलाड़ियों के प्रति रवैये को नरम बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय टीम की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को प्राथमिकता देने वालों के पैसे काटे जाने चाहिए. पूर्व सलामी बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट हालांकि अपने कॉलम में ये लिखना भूल गए कि आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने घरेलू क्रिकेट बोर्ड को वेतन का 10 प्रतिशत हिस्सा देना होता है.

Geoffrey Boycott
Geoffrey Boycott
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 4:52 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पिछले सप्ताह इस बात की पुष्टि की थी कि आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे. इसका ये मतलब है कि चकाचौंध से भरी इस लीग के अंतिम चरण में पहुंचने वाली टीमों के इंग्लैंड के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के लिए शायद उपलब्ध नहीं रहेंगे.

बॉयकॉट ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में लिखा, ''इन सभी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए अपनी पहचान बनाई है और इसके लिए उन्हें अच्छी तरह से भुगतान किया जाता है.''

ECB
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी)

उन्होंने कहा, ''खिलाड़ी ये भूल जाते है कि अगर वे इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उन्हें आईपीएल में मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के प्रति समर्पण दिखाना चाहिये और उसका कर्ज अदा करना चाहिए.'' इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ''मैं उन्हें पैसे कमाने से नहीं रोकना चाहता हूं लेकिन ये इंग्लैंड के मैच को अनदेखी कर नहीं होना चाहिए.''

उन्होंने ईसीबी पर खिलाड़ियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगते हुए रोटेशन नीति की आलोचना की.

उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड ने भारत में रोटेशन नीति को ठीक से लागू नहीं किया और उन्हें खिलाड़ियों के साथ नरम रवैया छोड़ना होगा. अगर खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का साथ छोड़कर छुट्टी पर जाना चाहते है तो उनके पैसे काटे जाने चाहिए. जब तक खिलाड़ी पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध होने की पुष्टि ना करे तो उनका चयन नहीं होना चाहिए.''

ये भी पढ़ें- जोस बटलर ने इस टीम को बताया टी20 विश्व कप 2021 का प्रबल दावेदार

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मानसिक स्वास्थ का हवाला देकर राष्ट्रीय टीम का साथ छोड़ सकते है लेकिन आईपीएल को नहीं। उन्होंने कहा, ''मैं दावे से कह सकता हूं कि पत्नी, गर्लफ्रेंड या बच्चों के लिए कोई भी खिलाड़ी आईपीएल को नहीं छोड़ेगा.'' नौ अप्रैल से शुरू होने वाला आईपीएल का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा जबकि न्यूजीलैड के इंग्लैंड दौरे का आगाज दो जून को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा.

लंदन: इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पिछले सप्ताह इस बात की पुष्टि की थी कि आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे. इसका ये मतलब है कि चकाचौंध से भरी इस लीग के अंतिम चरण में पहुंचने वाली टीमों के इंग्लैंड के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के लिए शायद उपलब्ध नहीं रहेंगे.

बॉयकॉट ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में लिखा, ''इन सभी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए अपनी पहचान बनाई है और इसके लिए उन्हें अच्छी तरह से भुगतान किया जाता है.''

ECB
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी)

उन्होंने कहा, ''खिलाड़ी ये भूल जाते है कि अगर वे इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उन्हें आईपीएल में मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के प्रति समर्पण दिखाना चाहिये और उसका कर्ज अदा करना चाहिए.'' इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ''मैं उन्हें पैसे कमाने से नहीं रोकना चाहता हूं लेकिन ये इंग्लैंड के मैच को अनदेखी कर नहीं होना चाहिए.''

उन्होंने ईसीबी पर खिलाड़ियों के प्रति नरम रवैया अपनाने का आरोप लगते हुए रोटेशन नीति की आलोचना की.

उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड ने भारत में रोटेशन नीति को ठीक से लागू नहीं किया और उन्हें खिलाड़ियों के साथ नरम रवैया छोड़ना होगा. अगर खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का साथ छोड़कर छुट्टी पर जाना चाहते है तो उनके पैसे काटे जाने चाहिए. जब तक खिलाड़ी पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध होने की पुष्टि ना करे तो उनका चयन नहीं होना चाहिए.''

ये भी पढ़ें- जोस बटलर ने इस टीम को बताया टी20 विश्व कप 2021 का प्रबल दावेदार

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मानसिक स्वास्थ का हवाला देकर राष्ट्रीय टीम का साथ छोड़ सकते है लेकिन आईपीएल को नहीं। उन्होंने कहा, ''मैं दावे से कह सकता हूं कि पत्नी, गर्लफ्रेंड या बच्चों के लिए कोई भी खिलाड़ी आईपीएल को नहीं छोड़ेगा.'' नौ अप्रैल से शुरू होने वाला आईपीएल का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा जबकि न्यूजीलैड के इंग्लैंड दौरे का आगाज दो जून को खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.