ETV Bharat / sports

एवर्टन वीक्स को क्रिकेट जगत ने दी श्रद्धांजलि

एवरटन वीक्स के निधन पर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, वीवीएस. लक्ष्मण समेत खेल जगत की तमाम हस्तियों ने महान खिलाड़ी को ट्वीटर पर श्रद्धांजलि दी.

एवर्टन वीक्स
एवर्टन वीक्स
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 8:12 PM IST

नई दिल्ली: पूरे क्रिकेट जगत ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज एवरटन वीक्स के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वीक्स का बुधवार को बारबाडोस में 95 साल की उम्र में निधन हो गया.

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा,"सर एवरटन वीक्स नहीं रहे! बाकी के दो महान डब्ल्यू के साथ उनकी बल्लेबाजी की कई कहानियां सुनी थीं. आपकी याद आएगी सर. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे."

  • Sir Everton Weekes is no more!
    Had heard many stories about his batting along with the other Legendary 2Ws.
    You will be missed Sir.
    Rest In Peace. 🙏🏼 pic.twitter.com/orT5cs4o06

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने लिखा,"सर एवरटन वीक्स की मौत की खबर सुनकर काफी दुखी हूं. उनसे बारबाडोस में आईसीसी की कॉन्फ्रेंस के दौरान मिला था. मैच रेफरी रहते हुए हमारे बीच जो बात हुई थी वो उन्हें याद थी. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति सवेंदनाएं."

  • Heard about the passing away of West Indies legend , Sir Everton Weekes. He was one of the greats of the game My condolences to his family and loved ones. pic.twitter.com/eQQo3QXN7F

    — VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने लिखा,"वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज एवरटन वीक्स के निधन के बारे में सुना. वो खेल के महान खिलाड़ियों में से एक थे. उनके परिवार और प्रियजनों के साथ मेरी संवेदनाएं."

  • Saddened to hear about the passing of WI legend Sir. Everton Weekes. Had met him during the ICC conference in Barbados. He remembered a conversation we had during his time as match referee. Condolences to his family and friends. 🙏🏽

    — Anil Kumble (@anilkumble1074) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने ट्वीट में लिखा,"सर एवरटन के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. एक विनम्र इंसान जो अपनी महानता को बहुत सहजता से लेता था."

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा,"सर एवरटन वीक्स के परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं. वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार पांच शतक लगाए थे. वो साथ ही वेस्टइंडीज के महान तीन डब्ल्यू का हिस्सा थे जिसमें सर फ्रैंक वॉरेल और सर क्लाइव वालकॉट शामिल हैं."

एवर्टन वीक्स
एवर्टन वीक्स

उन्होंने 22 साल की उम्र में 1948 में जॉर्ज हैडली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था और पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था.

अपने करियर में उन्होंने 48 टेस्ट मैच खेले थे और 4455 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 58.61 रहा था. इसमें लगातार पांच शतकों का विश्व रिकॉर्ड भी शामिल है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जमैका में 141 और फिर इसके बाद भारत में 128, 194, 162 और 101 रन बनाए थे. इसके तुरंत बाद की पारी में उन्होंने 90 रन बनाए थे.

नई दिल्ली: पूरे क्रिकेट जगत ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज एवरटन वीक्स के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वीक्स का बुधवार को बारबाडोस में 95 साल की उम्र में निधन हो गया.

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा,"सर एवरटन वीक्स नहीं रहे! बाकी के दो महान डब्ल्यू के साथ उनकी बल्लेबाजी की कई कहानियां सुनी थीं. आपकी याद आएगी सर. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे."

  • Sir Everton Weekes is no more!
    Had heard many stories about his batting along with the other Legendary 2Ws.
    You will be missed Sir.
    Rest In Peace. 🙏🏼 pic.twitter.com/orT5cs4o06

    — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने लिखा,"सर एवरटन वीक्स की मौत की खबर सुनकर काफी दुखी हूं. उनसे बारबाडोस में आईसीसी की कॉन्फ्रेंस के दौरान मिला था. मैच रेफरी रहते हुए हमारे बीच जो बात हुई थी वो उन्हें याद थी. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति सवेंदनाएं."

  • Heard about the passing away of West Indies legend , Sir Everton Weekes. He was one of the greats of the game My condolences to his family and loved ones. pic.twitter.com/eQQo3QXN7F

    — VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण ने लिखा,"वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज एवरटन वीक्स के निधन के बारे में सुना. वो खेल के महान खिलाड़ियों में से एक थे. उनके परिवार और प्रियजनों के साथ मेरी संवेदनाएं."

  • Saddened to hear about the passing of WI legend Sir. Everton Weekes. Had met him during the ICC conference in Barbados. He remembered a conversation we had during his time as match referee. Condolences to his family and friends. 🙏🏽

    — Anil Kumble (@anilkumble1074) July 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने ट्वीट में लिखा,"सर एवरटन के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. एक विनम्र इंसान जो अपनी महानता को बहुत सहजता से लेता था."

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा,"सर एवरटन वीक्स के परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं. वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार पांच शतक लगाए थे. वो साथ ही वेस्टइंडीज के महान तीन डब्ल्यू का हिस्सा थे जिसमें सर फ्रैंक वॉरेल और सर क्लाइव वालकॉट शामिल हैं."

एवर्टन वीक्स
एवर्टन वीक्स

उन्होंने 22 साल की उम्र में 1948 में जॉर्ज हैडली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था और पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था.

अपने करियर में उन्होंने 48 टेस्ट मैच खेले थे और 4455 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 58.61 रहा था. इसमें लगातार पांच शतकों का विश्व रिकॉर्ड भी शामिल है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जमैका में 141 और फिर इसके बाद भारत में 128, 194, 162 और 101 रन बनाए थे. इसके तुरंत बाद की पारी में उन्होंने 90 रन बनाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.