ETV Bharat / sports

जोफ्रा आर्चर में है एक्स फैक्टर, भविष्य के 'बेन स्टोक्स' बनेंगे: कार्लोस ब्रेथवेट - CARLOS BRAITHWAITE LATEST NEWS

कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा है कि हर टीम को एक एक्स फैक्टर की जरूरत होती है . मुझे लगता है कि इंग्लैंड टीम में वो एक्स फैक्टर आर्चर है और केविन पीटरसन उस एक्स फैक्टर को लेकर आए हैं.

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 3:33 PM IST

हैदराबाद : वेस्टइंडीज के पूर्व टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट का मानना है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर उस तरह के खिलाड़ी हैं, जिसकी हर टीम को जरूरत होती है और उनमें फ्यूचर में कप्तान बनने की भी संभावना है. आर्चर को तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है. वो कोरोनावायरस बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था. उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए माफी मांग ली थी.

कार्लोस ब्रेथवेट
कार्लोस ब्रेथवेट

ब्रेथवेट ने कहा, "हर टीम को एक एक्स फैक्टर की जरूरत होती है . मुझे लगता है कि इंग्लैंड टीम में वो एक्स फैक्टर आर्चर है और केविन पीटरसन उस एक्स फैक्टर को लेकर आए हैं."

उन्होंने कहा, "आप उम्मीद करते हैं कि ज्यादातर टीमें 75 प्रतिशत सही ही करती हैं, यानी जो किताबों में लिखा होता है. सही खाना, समय का पालन , क्या करना और क्या नहीं करना." ब्रेथवेट ने आगे कहा, "हर टीम को अपने तरीके से काम करने वाले एक खिलाड़ी की जरूरत होती है, एक्स फैक्टर की जो नियमों की किताब के हिसाब से नहीं चलता और अपने हिसाब से काम करता है."

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

उन्होंने कहा, "कुछ समय पहले तक वैसा किरदार बेन स्टोक्स का था. अब उसमें एक कप्तान देखा जा रहा है. इसी तरह जोफ्रा भविष्य में वह बन सकता है जो अभी स्टोक्स है." आर्चर ने कम समय में इंग्लैंड टीम में अपनी मजबूत जगह बना ली है. स्टोक्स ने इस सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तानी की थी, जबकि दूसरे मैच में मेजबान टीम को जीत दिलाकर सीरीज में वापसी कराई.

हैदराबाद : वेस्टइंडीज के पूर्व टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट का मानना है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर उस तरह के खिलाड़ी हैं, जिसकी हर टीम को जरूरत होती है और उनमें फ्यूचर में कप्तान बनने की भी संभावना है. आर्चर को तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है. वो कोरोनावायरस बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया था. उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए माफी मांग ली थी.

कार्लोस ब्रेथवेट
कार्लोस ब्रेथवेट

ब्रेथवेट ने कहा, "हर टीम को एक एक्स फैक्टर की जरूरत होती है . मुझे लगता है कि इंग्लैंड टीम में वो एक्स फैक्टर आर्चर है और केविन पीटरसन उस एक्स फैक्टर को लेकर आए हैं."

उन्होंने कहा, "आप उम्मीद करते हैं कि ज्यादातर टीमें 75 प्रतिशत सही ही करती हैं, यानी जो किताबों में लिखा होता है. सही खाना, समय का पालन , क्या करना और क्या नहीं करना." ब्रेथवेट ने आगे कहा, "हर टीम को अपने तरीके से काम करने वाले एक खिलाड़ी की जरूरत होती है, एक्स फैक्टर की जो नियमों की किताब के हिसाब से नहीं चलता और अपने हिसाब से काम करता है."

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

उन्होंने कहा, "कुछ समय पहले तक वैसा किरदार बेन स्टोक्स का था. अब उसमें एक कप्तान देखा जा रहा है. इसी तरह जोफ्रा भविष्य में वह बन सकता है जो अभी स्टोक्स है." आर्चर ने कम समय में इंग्लैंड टीम में अपनी मजबूत जगह बना ली है. स्टोक्स ने इस सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तानी की थी, जबकि दूसरे मैच में मेजबान टीम को जीत दिलाकर सीरीज में वापसी कराई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.