नई दिल्ली : भारतीय महिला टीम को जून में इस दौरे पर तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी थी. कोरोना वायरस के कारण इस दौरे को तब स्थगित कर दिया गया था. इस सप्ताह इस दौरे को रद कर दिया गया.
-
Would be sad to see it not happen especially with the hope of a WC early next year...... https://t.co/VceZXolrOU
— Alyssa Healy (@ahealy77) July 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Would be sad to see it not happen especially with the hope of a WC early next year...... https://t.co/VceZXolrOU
— Alyssa Healy (@ahealy77) July 24, 2020Would be sad to see it not happen especially with the hope of a WC early next year...... https://t.co/VceZXolrOU
— Alyssa Healy (@ahealy77) July 24, 2020
एलिसा ने ट्विटर पर इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ''अगले साल के शुरू में विश्व कप होने की संभावना है ऐसे में इस टूर्नामेंट के नहीं होने से निराशा हुई है.'' आईसीसी महिला विश्व कप अगले साल छह फरवरी से सात मार्च तक न्यूजीलैंड में खेला जाना है.
हेली की टिप्पणी महत्वपूर्ण है क्योंकि वो न केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि दुनिया की शीर्ष महिला क्रिकेटरों में से एक है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड सितंबर में त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में था.
ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं का टी20 विश्व कप मार्च में होने वाली सभी खेल गतिविधियों को रोकने से पहले अंतिम बड़ा टूर्नामेंट आयोजन था. भारत में तेजी से बढ़ रहे मामलों के कारण ये भी स्पष्ट नहीं है कि खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर के लिए कब इकट्ठा होंगे.