नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक का आक्रामक रूप देखने को मिला है. आईपीएल के इस सीजन में बेन स्टोक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और ऑलराउंडर बेन स्टोक को चेन्नई सुपर किंग्स ने करीब 16.25 करोड़ रुपये खर्च करके खरीदा था. IPL 2023 की शुरुआत से होने से पहले सभी फ्रेंचाइजी तैयारियों में जुट हुई हैं. विदेशी खिलाड़ी अब अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ रहे हैं. बेन स्टोक ने भी भारत पहुंकर सीएसके के साथ प्रैक्टिस मैच खेलना शुरू कर दिया है. बेन स्टोक के अभ्यास मैच का एक वीडियो सीएके ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने छक्कों की झड़ी लगा दी है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बेन स्टोक टीम के साथ नेट पर अभ्यास मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मैदान पर बेन स्टोक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 2 शानदार छक्के भी लगाए हैं. वीडियो में बेन स्टोक लगातार एक के बाद एक छक्के जड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने शॉट अपने मस्त क्लासी अंदाज में लागए हैं, जो कि फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं. उनके इन दोनों शॉट्स से साफ पता चल रहा है कि बेन स्टोक कितनी बेहतरीन फॉर्म में हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने इंग्लैंड टीम के लिए शानदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने छक्के जड़े थे.
-
Ben Den 🔥 #SuperForce 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live Now ➡️ https://t.co/Twii0Iazaw pic.twitter.com/7uX2ctwwfT
">Ben Den 🔥 #SuperForce 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2023
Live Now ➡️ https://t.co/Twii0Iazaw pic.twitter.com/7uX2ctwwfTBen Den 🔥 #SuperForce 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2023
Live Now ➡️ https://t.co/Twii0Iazaw pic.twitter.com/7uX2ctwwfT
बेन स्टोक का आईपीएल करियर
IPL 2023 में बेन स्टोक्स फिर से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 43 आईपीएल मैच खेले हैं. इन पारियों में उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 25.56 के एवरेज और 134.5 के स्ट्राइक रटे से 920 रन स्कोर किए हैं. इन पारियों में उन्होंने 2 सेंचुरी और 2 फिफ्टी भी लगाई हैं. आईपीएल में उनका हाई स्कोर 107 रनों का है. इसके अलावा उन्होंने करीब 37 आईपीएल मैचों में गेंदबाजी करते हुए 34.79 की औसत से विकेट झटके हैं.
पढ़ें- Afghanistan Created History : अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 में पाकिस्तान को रौंदा