ETV Bharat / sports

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी कोविड पॉजिटिव - sports news

हसी की जांच की गई थी और उनका नमूना पॉजिटिव पाया गया था. दोबारा जांच के लिए भेजा गया नमूना भी पॉजिटिव निकला. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हसी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ही गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी पॉजिटिव पाए गए थे.

Chennai Super Kings batting coach Mike Hussey covid positive
Chennai Super Kings batting coach Mike Hussey covid positive
author img

By

Published : May 5, 2021, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले वह पहले विदेशी हैं.

हसी की जांच की गई थी और उनका नमूना पॉजिटिव पाया गया था. दोबारा जांच के लिए भेजा गया नमूना भी पॉजिटिव निकला. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हसी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ही गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी पॉजिटिव पाए गए थे.

खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद चेन्नई की पूरी टीम आइसोलेशन में चली गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हसी अब 10 दिनों तक दिल्ली के एक होटल में क्वारंटीन में रहेंगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के 2021 सीजन को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की. यह फैसला सोमवार को आईपीएल बायो-बबल में अधिक कोविड पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद लिया गया है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, "हमने आज माइक से बात की है. वह अच्छे है. उनके लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं। वह अपने होटल के कमरे में क्वरंटीन में हैं. उनके पास अच्छे समर्थन सिस्टम हैं."

हसी से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस का क्लीनर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

उनके अलावा मंगलवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

नई दिल्ली: आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले वह पहले विदेशी हैं.

हसी की जांच की गई थी और उनका नमूना पॉजिटिव पाया गया था. दोबारा जांच के लिए भेजा गया नमूना भी पॉजिटिव निकला. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हसी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ही गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी पॉजिटिव पाए गए थे.

खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद चेन्नई की पूरी टीम आइसोलेशन में चली गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हसी अब 10 दिनों तक दिल्ली के एक होटल में क्वारंटीन में रहेंगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के 2021 सीजन को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की. यह फैसला सोमवार को आईपीएल बायो-बबल में अधिक कोविड पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद लिया गया है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया है.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, "हमने आज माइक से बात की है. वह अच्छे है. उनके लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं। वह अपने होटल के कमरे में क्वरंटीन में हैं. उनके पास अच्छे समर्थन सिस्टम हैं."

हसी से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम बस का क्लीनर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

उनके अलावा मंगलवार को ही सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वारियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.