ETV Bharat / sports

बाबर आजम और फखर जमान ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित - Kushal Bhurtel

आईसीसी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मान्यता देते हुए नामितों की घोषणा की. इस सूची में पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.

ICC Player of the Month
ICC Player of the Month
author img

By

Published : May 5, 2021, 11:27 AM IST

दुबई: पाकिस्तान के बल्लेबाजों बाबर आजम और फखर जमान को बुधवार को अप्रैल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद इन दोनों बल्लेबाजों को नामित किया गया.

आईसीसी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मान्यता देते हुए नामितों की घोषणा की. इस सूची में पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.

  • The ICC Men's Player of the Month nominees for April are in 👀

    Fakhar Zaman 🇵🇰 302 ODI runs at 100.66, two centuries
    Babar Azam 🇵🇰 228 ODI runs at 76.00; 305 T20I runs at 43.57
    Kushal Bhurtel 🇳🇵 278 T20I runs at 69.50

    Vote now: https://t.co/ZYuKhVxbHF 🗳️#ICCPOTM pic.twitter.com/7dyVhwkFOo

    — ICC (@ICC) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाजों के अलावा नेपाल के बल्लेबाज कुशाल भुरतेल को भी पुरुष वर्ग में नामित किया गया.

महिलाओं के वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली और मेगान शुट के अलावा न्यूजीलैंड की लेग कास्परेक को जगह मिली.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर पिछले महीने आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बने.

फखर जमां ने रचा इतिहास, 193 रनों की पारी के दौरान बनाए कई विश्व रिकॉर्ड

बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 82 गेंद में 94 रन की मैच विजेता पारी खेली जिससे उन्हें 13 रेटिंग अंक का फायदा हुआ और वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 865 अंक पर पहुंचे. उन्होंने तीसरे टी20 में भी 59 गेंद में 122 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान की टीम लक्ष्य हासिल करने में सफल रही.

फखर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे में जीत के दौरान दो शतक जड़े जिसमें जोहानिसबर्ग में दूसरे मैच में 193 रन की पारी भी शामिल है.

नेपाल के कुशाल नीदरलैंड और मलेशिया की मौजूदगी वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में अपनी टीम की खिताबी जीत के दौरान शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने पांच मैचों में चार अर्धशतक की मदद से 278 रन बनाए.

महिला क्रिकेट में एलिसा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे में 51.66 की औसत और 98.72 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए और अपनी टीम की जीत के दौरान श्रृंखला में शीर्ष स्कोरर रही. ऑस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला जीतकर अपने रिकॉर्ड लगातार जीत के क्रम को 24 मैच तक पहुंचा दिया.

इसी श्रृंखला में मेगान ने 13.14 की औसत से सात विकेट चटकाए.

न्यूजीलैंड की लेग ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे खेले और श्रृंखला के दूसरे मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 46 रन देकर छह विकेट चटकाए. उन्होंने अंतिम मैच में तीन और विकेट से श्रृंखला में 7.77 की औसत से कुल नौ विकेट चटकाए.

दुबई: पाकिस्तान के बल्लेबाजों बाबर आजम और फखर जमान को बुधवार को अप्रैल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद इन दोनों बल्लेबाजों को नामित किया गया.

आईसीसी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मान्यता देते हुए नामितों की घोषणा की. इस सूची में पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.

  • The ICC Men's Player of the Month nominees for April are in 👀

    Fakhar Zaman 🇵🇰 302 ODI runs at 100.66, two centuries
    Babar Azam 🇵🇰 228 ODI runs at 76.00; 305 T20I runs at 43.57
    Kushal Bhurtel 🇳🇵 278 T20I runs at 69.50

    Vote now: https://t.co/ZYuKhVxbHF 🗳️#ICCPOTM pic.twitter.com/7dyVhwkFOo

    — ICC (@ICC) May 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाजों के अलावा नेपाल के बल्लेबाज कुशाल भुरतेल को भी पुरुष वर्ग में नामित किया गया.

महिलाओं के वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली और मेगान शुट के अलावा न्यूजीलैंड की लेग कास्परेक को जगह मिली.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर पिछले महीने आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बने.

फखर जमां ने रचा इतिहास, 193 रनों की पारी के दौरान बनाए कई विश्व रिकॉर्ड

बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 82 गेंद में 94 रन की मैच विजेता पारी खेली जिससे उन्हें 13 रेटिंग अंक का फायदा हुआ और वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 865 अंक पर पहुंचे. उन्होंने तीसरे टी20 में भी 59 गेंद में 122 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान की टीम लक्ष्य हासिल करने में सफल रही.

फखर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे में जीत के दौरान दो शतक जड़े जिसमें जोहानिसबर्ग में दूसरे मैच में 193 रन की पारी भी शामिल है.

नेपाल के कुशाल नीदरलैंड और मलेशिया की मौजूदगी वाली त्रिकोणीय श्रृंखला में अपनी टीम की खिताबी जीत के दौरान शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने पांच मैचों में चार अर्धशतक की मदद से 278 रन बनाए.

महिला क्रिकेट में एलिसा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे में 51.66 की औसत और 98.72 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए और अपनी टीम की जीत के दौरान श्रृंखला में शीर्ष स्कोरर रही. ऑस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला जीतकर अपने रिकॉर्ड लगातार जीत के क्रम को 24 मैच तक पहुंचा दिया.

इसी श्रृंखला में मेगान ने 13.14 की औसत से सात विकेट चटकाए.

न्यूजीलैंड की लेग ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे खेले और श्रृंखला के दूसरे मैच में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 46 रन देकर छह विकेट चटकाए. उन्होंने अंतिम मैच में तीन और विकेट से श्रृंखला में 7.77 की औसत से कुल नौ विकेट चटकाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.