ETV Bharat / sports

थाईलैंड मास्टर्स: किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा पहले ही राउंड से हुए बाहर

थाईलैंड मास्टर्स 2020 के पहले दिन किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा के बाहर होने से उनके ओलंपिक में क्वालीफाई करने के सपने को भी चोट पहुंची है.

Kidambi Srikanth
Kidambi Srikanth
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 11:18 PM IST

हैदराबाद: किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा को बुधवार को बैंकॉक में थाईलैंड मास्टर्स 2020 के पहले दौर में, क्रमशः इंडोनेशिया और मलेशिया के शेसर हिरेन रस्टाविटो और ली ज़ी जिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही दोनों भारतीय खिलाड़ी अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

वीडियो

बुधवार को पहले दौर में, श्रीकांत ने 48 मिनट चले इस मुकाबलें में पहला सेट 21-12 से जीतकर भारतीय उम्मीदों को जिंदा बनाए रखा जिसके बाद अगले दो सेटों में 14-21, 11-21 से रस्टाविटो के हाथों सेट हारने के बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए. ये श्रीकांत की इस साल लगातर पहले राउंड में तीसरी हार है वहीं, रुस्तवितो के हाथों लगातार दूसरी हार है.श्रीकांत, वर्तमान में बीडब्ल्यूएफ की रेस टू टोक्यो रैंकिंग में 23वें स्थान पर हैं वहीं, 26 अप्रैल को ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए कट ऑफ डेट है. इस हार के बाद उनकी 2020 टोक्यो ओलंपिक की उम्मीदें अब और मुश्किल में नजर आ रही हैं.

sameer verma
समीर वर्मा

समीर वर्मा भी हुए बाहर

दूसरी ओर समीर को भी जिया ने केवल 38 मिनट चले इस मुकाबलें में 16-21, 15-21 से हराकर पहले ही दिन टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

Kidambi Srikanth
किदांबी श्रीकांत के मैच की स्कोर लाइन


अब साइना की बारी


अब आज के दिन साइना नेहवाल का मुकाबला होना वहीं इसी मजधार में साइना भी फंसी है. इस मैच में साइना का सामना डेनमर्क की खिलाड़ी लाइन होजमार्क से होना है वहीं साइना के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है तभी वो अपने ओलंपिक के सपने को जीवित रख पाएंगी.

sameer verma
समीर वर्मा रे मैच की स्कोर लाइन

साइना, श्रीकांत और समीर के अलावा ज्यादातर सभी भारतीय खिलाड़ी इस वक्त पीबीएल खेलने में व्यस्थ हैं वहीं ये टूर्नामेंट साल की तीसरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है इससे पहेल साल की शुरूआत इंडोनेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स के साथ हुआ था.

हैदराबाद: किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा को बुधवार को बैंकॉक में थाईलैंड मास्टर्स 2020 के पहले दौर में, क्रमशः इंडोनेशिया और मलेशिया के शेसर हिरेन रस्टाविटो और ली ज़ी जिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही दोनों भारतीय खिलाड़ी अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

वीडियो

बुधवार को पहले दौर में, श्रीकांत ने 48 मिनट चले इस मुकाबलें में पहला सेट 21-12 से जीतकर भारतीय उम्मीदों को जिंदा बनाए रखा जिसके बाद अगले दो सेटों में 14-21, 11-21 से रस्टाविटो के हाथों सेट हारने के बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए. ये श्रीकांत की इस साल लगातर पहले राउंड में तीसरी हार है वहीं, रुस्तवितो के हाथों लगातार दूसरी हार है.श्रीकांत, वर्तमान में बीडब्ल्यूएफ की रेस टू टोक्यो रैंकिंग में 23वें स्थान पर हैं वहीं, 26 अप्रैल को ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए कट ऑफ डेट है. इस हार के बाद उनकी 2020 टोक्यो ओलंपिक की उम्मीदें अब और मुश्किल में नजर आ रही हैं.

sameer verma
समीर वर्मा

समीर वर्मा भी हुए बाहर

दूसरी ओर समीर को भी जिया ने केवल 38 मिनट चले इस मुकाबलें में 16-21, 15-21 से हराकर पहले ही दिन टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

Kidambi Srikanth
किदांबी श्रीकांत के मैच की स्कोर लाइन


अब साइना की बारी


अब आज के दिन साइना नेहवाल का मुकाबला होना वहीं इसी मजधार में साइना भी फंसी है. इस मैच में साइना का सामना डेनमर्क की खिलाड़ी लाइन होजमार्क से होना है वहीं साइना के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है तभी वो अपने ओलंपिक के सपने को जीवित रख पाएंगी.

sameer verma
समीर वर्मा रे मैच की स्कोर लाइन

साइना, श्रीकांत और समीर के अलावा ज्यादातर सभी भारतीय खिलाड़ी इस वक्त पीबीएल खेलने में व्यस्थ हैं वहीं ये टूर्नामेंट साल की तीसरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है इससे पहेल साल की शुरूआत इंडोनेशिया ओपन और मलेशिया मास्टर्स के साथ हुआ था.

Intro:Body:

थाईलैंड मास्टर्स: किदांबी श्रीकांत, समीर वर्मा पहले ही राउंड से हुए बाहर 

थाईलैंड मास्टर्स 2020 के पहले दिन किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा के रूप में भारत के ओलंपिक में क्वालीफाई करने के सपने को भी चोट पहुंची है. 

हैदराबाद: किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा को बुधवार को बैंकॉक में थाईलैंड मास्टर्स 2020 के पहले दौर में, क्रमशः इंडोनेशिया और मलेशिया के ली ज़ी जिया और शेसर हिरेन रस्टाविटो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही दोनों भारतीय खिलाड़ी अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. 

बुधवार को पहले दौर में, श्रीकांत ने 48 मिनट चले इस मुकाबलें में पहला सेट 21-12 से जीतकर भारतीय उम्मीदों को जिंदा बनाए रखा जिसके बाद अगले दो राउंड में 14-21, 11-21 से रस्टाविटो के हाथों सेट हारने के बाद वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए. 

ये श्रीकांत की इस साल लगातर पहले राउंड में तीसरी हार है वहीं, रुस्तवितो के हाथों लगातार दूसरी हार है.

श्रीकांत, वर्तमान में बीडब्ल्यूएफ की रेस टू टोक्यो रैंकिंग में 23वें स्थान पर हैं वहीं, 26 अप्रैल को ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए कट ऑफ डेट है. इस हार के बाद उनकी 2020 टोक्यो ओलंपिक की उम्मीदें अब और मुश्किल में नजर आ रही हैं. 

दूसरी ओर समीर को भी जिया ने केवल 38 मिनट चले इस मुकाबलें में 16-21, 15-21 से हराकर पहले ही दिन टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. 

अब आज के दिन साइना नेहवाल का मुकाबला होना वहीं इसी मजधार में साइना भी फंसी है. इस मैच में साइना का सामना डेनमर्क की खिलाड़ी लाइन होजमार्क से होना है वहीं साइना के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है तभी वो अपने ओलंपिक के सपने को जीवित रख पाएंगी.


Conclusion:
Last Updated : Feb 17, 2020, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.