ताइपे: पूर्व चैंपियन साइना नेहवाल और सौरभ वर्मा मंगलवार से यहां शुरू होने जा रहे चीनी ताइपे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे.
टॉप सीड 2008 में यहां खिताब जीत चुकी है, लेकिन इसके बाद से उन्होंने इसमें हिस्सा नहीं लिया है. साइना को हाल में सम्पन्न हुई विश्च चैंपियनशिप के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
पुरुष एकल में सौरभ जापान के काजुमासा सकाई के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. प्रणॉय का सामना पहले दौर में वांग जू वेई, जबकि समीर वर्मा का सामना मलयेशिया के डारेन लिव से होगा. महिला युगल के पहले दौर में अर्पणा बालन और पराजाक्ता सावंत की जोड़ी का सामना छठी सीड मेई कुआन और ली मेंग यीन की जोड़ी से होगा.