ETV Bharat / sports

दिसंबर-जनवरी में इंडिया ओपन की मेजबानी करने को तैयार है BAI -  भारतीय बैडमिंटन संघ

सरकार की मंजूरी मिलने पर दिसंबर या जनवरी में भारतीय बैडमिंटन संघ इंडिया ओपन की मेजबानी के लिए तैयार है. यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर है.

india Open
india Open
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) कोविड-19 महामारी के नियंत्रित होने और सरकार से मंजूरी मिलने की स्थिति में इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी में 400,000 डॉलर इनामी राशि वाली इंडिया ओपन की मेजबानी के लिए तैयार है. यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर है.

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने पिछले सप्ताह भारतीय संघ को पत्र लिखकर उसे इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के आयोजन के लिए संभावित समय के बारे में पूछा था. कोरोनावायरस के कारण टोक्यो खेलों के अन्य क्वालीफायर की तरह यह टूर्नामेंट भी पिछले माह स्थगित कर दिया गया था.

भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि इसके जवाब में भारतीय संघ ने बीडब्ल्यूएफ को बताया है कि वह सरकार की मंजूरी मिलने पर दिसंबर या जनवरी में टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है.

India Open, BAI
भारतीय बैडमिंटन संघ

सिंघानिया ने मीडिया से कहा कि हमने उनसे कहा कि हम दिसंबर या जनवरी में इंडिया ओपन का आयोजन करने के लिए तैयार हैं लेकिन यह विश्व भर में व्याप्त इस बीमारी के नियंत्रण में आने और सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा.

उन्होंने कहा कि हमें पिछले सप्ताह (बीडब्ल्यूएफ का) मेल मिला था जिसमें पूछा गया था कि क्या हम सितंबर में टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं लेकिन अनिश्चितताओं को देखते हुए हमने पहले विकल्प के रूप में दिसंबर और दूसरे विकल्प के तौर पर जनवरी दिया है.

India Open, BAI
इंडिया ओपन

सिंघानिया ने कहा कि लेकिन यह कई कारकों पर निर्भर करता है, अभी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर भी प्रतिबंध है, इसलिए देखते हैं. इंडिया ओपन सुपर 500 प्रतियोगिता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 से 29 मार्च के बीच होनी थी.

बता दें कि कोरोनावायरस (कोविड-19) ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से 2 लाख 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 30 लाख को पार कर गई है जबकि 9,22,397 मरीज ठीक हो चुके हैं.

वहीं, भारत की बात की जाए तो देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 934 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 29 हजार 435 है.

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) कोविड-19 महामारी के नियंत्रित होने और सरकार से मंजूरी मिलने की स्थिति में इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी में 400,000 डॉलर इनामी राशि वाली इंडिया ओपन की मेजबानी के लिए तैयार है. यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर है.

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने पिछले सप्ताह भारतीय संघ को पत्र लिखकर उसे इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के आयोजन के लिए संभावित समय के बारे में पूछा था. कोरोनावायरस के कारण टोक्यो खेलों के अन्य क्वालीफायर की तरह यह टूर्नामेंट भी पिछले माह स्थगित कर दिया गया था.

भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा कि इसके जवाब में भारतीय संघ ने बीडब्ल्यूएफ को बताया है कि वह सरकार की मंजूरी मिलने पर दिसंबर या जनवरी में टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है.

India Open, BAI
भारतीय बैडमिंटन संघ

सिंघानिया ने मीडिया से कहा कि हमने उनसे कहा कि हम दिसंबर या जनवरी में इंडिया ओपन का आयोजन करने के लिए तैयार हैं लेकिन यह विश्व भर में व्याप्त इस बीमारी के नियंत्रण में आने और सरकार से मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगा.

उन्होंने कहा कि हमें पिछले सप्ताह (बीडब्ल्यूएफ का) मेल मिला था जिसमें पूछा गया था कि क्या हम सितंबर में टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं लेकिन अनिश्चितताओं को देखते हुए हमने पहले विकल्प के रूप में दिसंबर और दूसरे विकल्प के तौर पर जनवरी दिया है.

India Open, BAI
इंडिया ओपन

सिंघानिया ने कहा कि लेकिन यह कई कारकों पर निर्भर करता है, अभी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर भी प्रतिबंध है, इसलिए देखते हैं. इंडिया ओपन सुपर 500 प्रतियोगिता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 से 29 मार्च के बीच होनी थी.

बता दें कि कोरोनावायरस (कोविड-19) ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से 2 लाख 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 30 लाख को पार कर गई है जबकि 9,22,397 मरीज ठीक हो चुके हैं.

वहीं, भारत की बात की जाए तो देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 934 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 29 हजार 435 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.